Advertisement

सियासी संकट के बीच बलूचिस्तान विधानसभा के पास बम विस्फोट, 6 की मौत

ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सनाउल्लाह जेहरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था.

विधानसभा के पास बम विस्फोट विधानसभा के पास बम विस्फोट
जावेद अख़्तर
  • क्वेटा, पाकिस्तान,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सियासी खींचतान के बीच एक बम विस्फोट किया गया है. यहां क्वेटा में विधानसभा के पास शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ है. इस धमाके में चार पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 लोग जख्मी हुए हैं.

यह विस्फोट क्वेटा के जारगून रोड पर हुआ है, जो विधानसभा से करीब 300 मीटर की दूरी पर है. इस हमले को आत्मघाती बताया जा रहा है. जिसमें मुख्य रूप से पुलिस वाहन को निशाना बनाने की कोशिश की गई है.

Advertisement

ये बम विस्फोट ऐसे वक्त में हुआ है, जब बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सनाउल्लाह जेहरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था. हालांकि, मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने के बाद सत्र को स्थगित कर दिया गया.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फारूक अतीक ने पुष्टि की है कि विस्फोट में एक पुलिस वाहन को निशाना बनाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार एक आत्मघाती हमलावर बलूचिस्तान विधानसभा भवन को निशाना बनाने की कोशिश में था, लेकिन उसने हाई सिक्योरिटी वाले रेड जोन इलाके में विस्फोट कर दिया.

जहां ये विस्फोट किया गया वहां बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे, क्योंकि बलूचिस्तान विधानसभा का एक सत्र बस संपन्न ही हुआ था. इस इलाके में कई महत्वपूर्ण सरकारी इमारतें भी हैं.

सूबे में राजनीतिक संकट

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाब सनाउल्लाह जेहरी ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जेहरी ने यह कदम प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी द्वारा यहां उत्पन्न राजनीतिक संकट का समाधान निकालने में विफल रहने के बाद दिया. पाकिस्तानी मीडियारसार, बलूचिस्तान के विधायकों ने मुख्यमंत्री द्वारा 'वादा पूरा नहीं किए जाने' को आधार बनाते हुए उनके प्रति अविश्वास जाहिर किया. पार्टी के कई महत्वपूर्ण मंत्री और सलाहकार मुख्यमंत्री के विरोधी हो गए, कई लोगों ने इस्तीफा दे दिया और कई को हटाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement