Advertisement

हाफिज के आतंक का हुक्का-पानी बंद, फंडिंग रुकी, अब संपत्ति होगी जब्त

अमेरिका के रुख के बाद मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं. कश्मीर की आजादी के नाम पर आतंक की फैक्ट्री चलाने वाला हाफिज भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलता आया है.

हाफिज सईद (फाइल फोटो) हाफिज सईद (फाइल फोटो)
अनुग्रह मिश्र
  • इस्लामाबाद,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

पाकिस्तान ने अमेरिका की तल्खी के बाद आतंकी हाफिज सईद पर लगाम कसना शुरू कर दी है. सोमवार को पाकिस्तान ने हाफिज से संगठन जमात-उद-दावा को चैरिटी जुटाने से प्रतिबंधित कर दिया है, यानी कि अब जेयूडी चंदे के जरिए पैसा नहीं जुटा सकेगा. अमेरिका पहले ही आतंकी हाफिज को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर चुका है.

ट्रंप की कड़ी फटकार

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हमारी आर्थिक मदद का गलत इस्तेमाल किया है. इसी वजह से अमेरिका ने आतंकवाद रोकने के लिए पाकिस्तान को दी जा रही फंडिंग रोकने का फैसला किया है. व्हाइट हाउस के मुताबिक अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 255 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद को रोकने का फैसला किया है.

Advertisement

भारत का सबसे बड़ा दुश्मन

अमेरिका के इस रुख के बाद मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं. कश्मीर की आजादी के नाम पर आतंक की फैक्ट्री चलाने वाला हाफिज भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलता आया है. बीते महीने जेल से रिहाई के बाद भी हाफिज ने भारत के खिलाफ मोर्चा खोला था और अपनी नजरबंदी के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था. अब भारत की कूटनीति की वजह से अमेरिका भी पाकिस्तान और आतंक के आकाओं पर नकेल कसने के लिए तैयार है.  

संपत्ति भी होगी जब्त

पाकिस्तान ने हाफिज के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और चैरिटी के नाम पर चलाए जा रहे फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है. आतंकी हाफिज सईद के इन दोनों संगठनों से जुड़ी संपत्तियों को पाकिस्तान सरकार जल्द जब्त करेगी. अमेरिका पहले ही जमात-उद-दावा और फलह-ए-इंसानियत को हाफिज के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा बता चुका है.

Advertisement

पाकिस्तान फिलहाल तो हाफिज सईद के खिलाफ एक्शन को अमेरिका के दवाब में उठाया गया कदम मानने से इनकार कर रहा है. लेकिन हकीकत यही है कि अगर पाकिस्तान ने हाफिज के संगठनों पर कार्रवाई नहीं की तो खुद पाकिस्तान पर ही प्रतिबंध की तलवार लटक सकती है.

पाकिस्तान का पर्दाफाश

अमेरिका अब जान चुका है कि जिस आंतकवाद से लड़ाई के लिए पाकिस्तान आर्थिक मदद मांगता रहा है दरअसल वही पाकिस्तान आतंक का पनाहगाह भी है. अब आतंकवाद के खिलाफ जंग के नाम पर बरसों से चल रहा उसका खेल खत्म हो चुका है तो पाकिस्तान हाफिज सईद के आतंकी अड्डों पर शिकंजा करने की तैयारी में जुट गया है. लेकिन पाकिस्तान की फितरत सारी दुनिया जानती है कि कहीं हर बार की तरह इस बार भी ये सिर्फ एक्शन के नाम पर दिखावा न कर रहा हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement