Advertisement

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ के मालती इलाके में की फायरिंग

इससे पहले पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर के मालती इलाके में नियंत्रण रेखा सीजफायर उल्लंघन किया. फायरिंग शुक्रवार आधी रात 1 बजे से तड़के 3 बजे तक चली. पाकिस्तान की ओर से की गई इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ था.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • श्रीनगर,
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के शाहपुर और शेर शक्ति इलाके में सीजफायर उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने ऑटोमेटिक हथियारों और मोर्टार से की गोलाबारी की. भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई.

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से की गई ये शुक्रवार यानि की आज की दूसरी फायरिंग है. इससे पहले पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर के मालती इलाके में नियंत्रण रेखा सीजफायर उल्लंघन किया. फायरिंग शुक्रवार आधी रात 1 बजे से तड़के 3 बजे तक चली. पाकिस्तान की ओर से की गई इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ था.

Advertisement

इससे पहले भी  किया सीजफायर उल्लंघन

हाल ही में पाकिस्तान ने बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर कई घंटों से छोटे हथियार, स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना भी जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाब दिया.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर छोटे, स्वचालित हथियारों से सुबह आठ बज कर 45 मिनट से बिना किसी उकसावे के और अंधाधुंध गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे.’’

सीजफायर उल्लंघन में हुए एक जवान शहीद

इससे पहले पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के भिम्बर गली में भी सीजफायर का उल्लंघन किया. सीमा पार से की गई गोलीबारी में नायक महेंद्र चेमजंग शहीद हो गए. घटना दोपहर करीब एक बजे की है जब पेट्रोलिंग पार्टी इलाके में गस्त पर थी. उस वक्त पुंछ की चेरा पोस्ट पर सीमा पार से की गई फायरिंग में नायक महेंद्र के शहीद हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement