Advertisement

सबरीमाला मंदिर में मिला पाकिस्तानी नोट, पुलिस ने शुरू की जांच

मंदिर की हुंडी में विदेशी मुद्रा मिलती रहती है लेकिन यह नोट चूंकि पाकिस्तान का है इसलिए इस मामले को गंभीरता के साथ देखा जा रहा है. सबरीमाला मंदिर पानमट्टिका जिले में स्थित है.

सबरीमाला मंदिर सबरीमाला मंदिर
BHASHA
  • सबरीमाला,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर की हुंडी से 20 रुपए का पाकिस्तानी नोट मिलने की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि हाल में जब गणना करने के लिए हुंडी को खोला गया तो उसमें पाकिस्तानी करेंसी का 20 रुपए का का नोट मिला.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंदिर की हुंडी में विदेशी मुद्रा मिलती रहती है लेकिन यह नोट चूंकि पाकिस्तान का है इसलिए इस मामले को गंभीरता के साथ देखा जा रहा है. सबरीमाला मंदिर पानमट्टिका जिले में स्थित है. यह भगवान अयप्पा का मंदिर है. यहां नवंबर से जनवरी के बीच सालाना तीर्थयात्रा के दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि नवंबर से जनवरी के बीच तकरीबन 4 करोड़ भक्त भगवान अयप्पा स्वामी के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं और इस दौरान यहां करोड़ों रुपए का चढ़ावा आता है. ये आमदनी 'अरवाना' प्रसाद यानी गुड़ का प्रसाद बेचने से और 'अप्पम' और कनिक्का से होती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement