
पाकिस्तान में मंगलवार और बुधवार को रेप के चार दोषियों को फांसी दी जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि चारों दोषियों को सियालकोट जिला कारागार में फांसी दी जाएगी.
दोषी नौमान और सलीम को मंगलवार को फांसी दी जाएगी. दोनों को 1999 में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के अपराध में मौत की सजा मिली थी. साल 1997 में एक 15 वर्षीया किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के दोष में सजा पाए आबिद मकसूद और सनाउल्ला को 22 अप्रैल को फांसी दी जाएगी. पाकिस्तान ने मौत की सजा पर लगा बैन 10 मार्च को हटा लिया था.
पेशावर के सैनिक स्कूल में 16 दिसंबर, 2014 को हुए घातक तालिबान आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान ने शुरुआत में केवल आतंकवाद संबंधी अपराधों में ही फांसी पर से प्रतिबंध हटाया था.
- इनपुट IANS