Advertisement

पाकिस्तान बोला- उरी हमले की जांच के लिए स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय आयोग का गठन हो

पाकिस्तान ने उरी आतंकवादी हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग करते हुए सोमवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र इस घटना की स्वतंत्र जांच करवाए. इस संदर्भ में सीनेट में एक प्रस्ताव पारित किया गया.

पाकिस्तानी संसद में इस बाबत प्रस्ताव पारित किया गया है पाकिस्तानी संसद में इस बाबत प्रस्ताव पारित किया गया है
मोनिका शर्मा/BHASHA
  • इस्लामाबाद,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

पाकिस्तान ने उरी आतंकवादी हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग करते हुए सोमवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र इस घटना की स्वतंत्र जांच करवाए. इस संदर्भ में सीनेट में एक प्रस्ताव पारित किया गया.

कश्मीर के लोगों को दिखाई एकजुटता
पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में सदन के नेता राजा जफरूल हक ने ये प्रस्ताव पेश किया. सर्वसम्मति से पारित इस प्रस्ताव में कहा गया है कि सदन कश्मीर के लोगों के साथ अपनी एकजुटता प्रकट करता है.

Advertisement

भारत पर लगाए पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश के आरोप
इस बीच, पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ दिए गए बयानों का संज्ञान लेना चाहिए. रावलपिंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खान ने आरोप लगाया कि भारत 'पाकिस्तान को अस्थिर' करने के लिए गोपनीय ढंग से प्रयास कर रहा है.

जांच के लिए स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय आयोग के गठन की मांग
इससे पहले, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों पर सलाहकार सरताज अजीत ने आरोप लगाया कि भारत हमेशा ही मामले की जांच किए बिना ही पाकिस्तान पर आरोप लगाता है. अजीज ने था, 'तथ्यों का पता लगाने के लिए एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए हैं.' उन्होंने कहा कि ऐसे किसी हमले से न तो पाकिस्तान को लाभ होता है न ही कश्मीर को. उन्होंने कहा कि हमले कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा किए जाने वाले मानवाधिकार उल्लंघनों से विश्व का ध्यान बंटाते हैं.

Advertisement

उरी हमले के बाद दोनों देशों में बढ़ा तनाव
आपको बता दें कि 18 सितम्बर को जम्मू कश्मीर के उरी में सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में 18 सैनिकों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान में कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान ने हमले में अपनी संलिप्तता के आरोपों को खारिज कर दिया है और संयुक्त राष्ट्र महासभा में दोनों देशों ने एकदूसरे पर निशाना साधा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement