Advertisement

ट्रंप के ट्वीट से तिलमिलाया PAK, कहा- हिंदुस्तान की भाषा बोल रहे अमेरिकी राष्ट्रपति

गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आरोप लगाया कि डोनाल्ड ट्रंप की हाल में उनके देश के खिलाफ की गई टिप्पणी यह दिखाती है कि वो भारत की भाषा बोल रहे हैं.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ
राम कृष्ण
  • इस्लामाबाद,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:57 AM IST

नववर्ष पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किए गए ट्वीट के बाद से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. लिहाजा वह अब अनाप-सनाप बयानबाजी कर रहा है. गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आरोप लगाया कि डोनाल्ड ट्रंप की हाल में उनके देश के खिलाफ की गई टिप्पणी यह दिखाती है कि वो भारत की भाषा बोल रहे हैं.

Advertisement

ट्रंप के बयान के बाद पाकिस्तान और अमेरिका के बीच तनाव के बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा की संसदीय समिति को जानकारी देते हुए आसिफ ने कहा कि अफगानिस्तान में अपनी विफलता के लिए अमेरिका पाकिस्तान को बलि का बकरा बना रहा है. ट्रंप ने पाकिस्तान पर आरोप लगाए थे कि उसने 33 अरब डॉलर अमेरिकी मदद के बदले सिर्फ झूठ बोला और धोखा दिया. उसने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और उनको पनाह दिया.

'US के बयान पर प्रतिक्रिया जरूरी'

सूत्रों ने बताया कि आसिफ ने सांसदों से कहा कि अब डोनाल्ड ट्रंप भारत की भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी नेताओं के बयान तथ्यों से परे हैं. निकाय का नेतृत्व करने वाले नेशनल एसेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने बैठक के बाद कहा कि अमेरिका के बयानों पर संतुलित प्रतिक्रिया होनी चाहिए.

Advertisement

बंद कमरे में हुई बैठक

अयाज सादिक ने कहा कि अमेरिका के साथ संबंध बनाए रखते हुए देश की गरिमा को बनाए रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि समिति ने सुरक्षा एजेंसियों की ओर से अगले हफ्ते जानकारी देने के लिए एक और बैठक करने का निर्णय किया है. उच्चस्तरीय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक और इस हफ्ते की शुरुआत में कैबिनेट की बैठक के बाद बंद कमरे में इस बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में रक्षामंत्री खुर्रम दस्तगीर भी मौजूद थे.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने राजनयिक तरीके से रखा था अपना रुख

पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो के मुताबिक दस्तगीर ने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने जब पाकिस्तान का दौरा किया था, तो उन्होंने राजनयिक नियमों के मुताबिक अपना रुख रखा था. उनका वार्तालाप धमकी भरा और अपमानजनक नहीं था.

ट्रंप की भाषा में पाकिस्तान के लिए धमकी दिखी

पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने अमेरिकी नेताओं की भाषा का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रंप के ट्वीट में धमकी दिखी और उससे पहले अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने अफगानिस्तान से कहा कि पाकिस्तान पर नजर है. पाकिस्तानी विदेश सचिव तहमीना जंजुआ और एनएसए लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) नसीर जंजुआ ने भी बैठक को संबोधित किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement