Advertisement

PAK संसदीय बोर्ड की सरकार को सलाह- कश्मीर में बंद करो आतंकवाद

भारत लंबे समय से यह मांग कर रहा है कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर पैर जमाए हुए आतंकवाद का खात्मा करे.

ब्रजेश मिश्र
  • इस्लामाबाद,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

पाकिस्तान के एक संसदीय बोर्ड ने सरकार को कश्मीर में आतंकी संगठनों का समर्थन ना करने की सलाह दी है. साथ ही यह भी कहा है कि कश्मीर पर हमला करने वाले आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करे.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की नेशनल असेंबली स्टैंडिंग कमेटी ने सोमवार को चार पेजों की रिपोर्ट दी है.

Advertisement

भारत-PAK के रिश्तों पर असर
रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान को कश्मीर में किसी भी तरह से सशस्त्र और प्रतिबंधित आतंकी संगठनों का समर्थन नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर असर पड़ रहा है.

बता दें कि भारत लंबे समय से यह मांग कर रहा है कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर पैर जमाए हुए आतंकवाद का खात्मा करे.

...ताकि सुधरे पाकिस्तान की छवि
इस रिपोर्ट को देने वाली कमेटी की अगुवाई पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता अवैस अहमद लेघारी ने की. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सरकार 'हिंसक संगठनों' पर लगाम लगाए ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की छवि में सुधार हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement