Advertisement

भारत में तो नहीं पर पाकिस्तान में पद्मावत को मिला 'U' सर्टिफिकेट

संजय लीला भंसाली पद्मावत को लेकर हिंदुस्‍तान में करणी सेना ने विरोध का जौहर कर रखा है. वहीं पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान ने पद्मावत को 'U'सर्टिफिकेट देते हुए हरी झंड़ी दे दी है. संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ पाकिस्तान में रिलीज होने जा रही है.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्‍ली,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

संजय लीला भंसाली की पद्मावत को लेकर हिंदुस्‍तान में करणी सेना ने विरोध का जौहर कर रखा है. वहीं पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान ने पद्मावत को 'U' सर्टिफिकेट देते हुए हरी झंड़ी दे दी है. संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ पाकिस्तान में रिलीज होने जा रही है.

भंसाली के 'खिलजी' रणवीर को कैसी लगी पद्मावत? 171 शब्दों में लिखकर बताया

फिल्‍म के किरदार, गाने, पहनावे तक पर बैन

Advertisement

सेंसर बोर्ड ने हमारे यहां फिल्‍म को ‘UA’ सर्टिफिकेट दिया, वहीं पाकिस्‍तान ने फिल्‍म को 'U' सर्टिफिकेट देकर फिल्‍म पर अपनी राय भी जता दी है. जिस फिल्‍म पर हिंदुस्‍तान में पहरे लगे है, उसे पाकिस्‍तान में आजादी बख्‍श दी गई है. देश में फिल्‍म के किरदार, गाने, पहनावे तकरीबन हर चीज पर बवाल हुआ है. सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के बाद इसे रिलीज के लिए ग्रीन सिग्‍नल दिया. 

फिल्म पद्मावत में श्रेया घोषाल की आवाज में गाया घूमर गाना भी लोगों के जुबां पर चढ़ गया है. लेकिन खबरों की मानें तो फिल्म में श्रेया घोषाल के अन्य गाने मॉडिफिकेशन के बाद हटा दिए गए हैं.

पहरे में 'पद्मावत' रिलीज, 4 राज्यों में स्क्रीनिंग नहीं, गाजियाबाद में बस में तोड़फोड़

विरोध की बात करें तो करणी सेना ने उपद्रव के बाद फिल्‍म को लेकर हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिए है. इसकी चपेट में बच्‍चे भी आ गए. गुरुग्राम में बुधवार को कुछ उपद्रवियों ने एक स्कूली बस पर हमला बोल दिया. जीडी गोयनका स्कूल की इस बस पर उपद्रवियों ने जब पथराव किया, तब उसमें बच्चे भी मौजूद थे.

Advertisement

बता दें इसके पहले सलामन खान की सुपरहिट फिल्‍म 'टाइगर जिंदा है' को सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement