Advertisement

पाकिस्तान के पास 130 से 140 परमाणु हथियार, F-16 भी हमले के लिए तैयार

हंस एम क्रिस्टेंसेन व रॉबर्ट एस नोरिस की लिखी रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की सैन्य छावनियों और वायुसेना ठिकानों की वाणिज्यिक उपग्रह तस्वीरों से मिली बड़ी संख्या में तस्वीरों के विश्लेषण से मोबाइल लॉंन्चर और भूमिगत सुविधाएं नजर आती हैं, जो परमाणु हथियारों से जुड़े हो सकते हैं.

यूएस रिपोर्ट ने ये दावा किया है यूएस रिपोर्ट ने ये दावा किया है
अंजलि कर्मकार
  • वॉशिंगटन,
  • 19 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों की संख्या बढ़ा रहा है. हमले के लिए पड़ोसी मुल्क ने करीब 130 से 140 परमाणु हथियारों का जखीरा तैयार किया है. यह एफ 16 सहित कुछ लड़ाकू विमानों को परमाणु हमला लायक भी बना रहा है. ‘बुलेटिन ऑफ एटॉमिक साइंटिस्ट्स’ ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया है.

हंस एम क्रिस्टेंसेन व रॉबर्ट एस नोरिस की लिखी रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की सैन्य छावनियों और वायुसेना ठिकानों की वाणिज्यिक उपग्रह तस्वीरों से मिली बड़ी संख्या में तस्वीरों के विश्लेषण से मोबाइल लॉंन्चर और भूमिगत सुविधाएं नजर आती हैं, जो परमाणु हथियारों से जुड़े हो सकते हैं.

Advertisement

पाकिस्तानी परमाणु बल , 2016 पर रिपोर्ट में कहा गया है, ‘पाकिस्तान ने और अधिक हथियारों और अधिक प्रणालियों के साथ अपना परमाणु हथियार बढ़ाना जारी रखा है. परमाणु हथियार में इस्तेमाल होने वाली चीजों का उत्पादन करने वाले उद्योग बढ़ा रहा है.’ पिछले महीने जारी रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हमारा अनुमान है कि पाकिस्तान के पास अब 130 से 140 हथियारों का जखीरा है.’ वैज्ञानिकों के मुताबिक, चार प्लूटोनियम उत्पादन रिएक्टर और इसके दो यूरेनियम संवर्धन सुविधाओं के विस्तार से पाकिस्तान के जखीरे में अगले 10 साल में और वृद्धि होगी.

हालांकि, इसने कहा है कि करीब 350 हथियारों के जखीरे के साथ अब से एक दशक में पाकिस्तान दुनिया का तीसरा सर्वाधिक परमाणु हथियार वाला देश होगा, ये कहना चीजों को बढ़ा चढ़ा कर पेश करने जैसा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement