Advertisement

कमरे नहीं बल्कि पार्किंग में रखे शिपिंग कंटेनर में हुई थी जाधव की परिवार से मुलाकात

जाधव और उनके परिवार की मुलाकात किसी कमरे में नहीं बल्कि शिपिंग कंटेनर में हुई थी. ये शिपिंग कंटेनर विदेश मंत्रालय के आगा शाही बलॉक की पर्किंग में रखा था. इस कंटेनर को तीन हिस्सों में बांटा गया था.

मां और पत्नी से कुलभूषण जाधव की मुलाकात मां और पत्नी से कुलभूषण जाधव की मुलाकात
परमीता शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नेवी के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां ने सोमवार को इस्लामाबाद में जाधव से मुलाकात की. बाद में जाधव की अपने परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीरें सामने आईं जिसमें जाधन के सिर, कान और गले पर चोट के निशान नजर आ रहे थे. साथ ही जो तस्वीरें सामने आईं उससे साफ हो गया कि जाधव की उनकी मां और पत्नी से मुलाकात एक बंद कमरे में करवाई गई जहां उनके बीच एक शीशे की दीवार थी, जिससे जाधव का परिवार उन्हें छूकर भी ना देख सके.

Advertisement

लेकिन आजतक को जानकारी मिली की जाधव और उनके परिवार की मुलाकात किसी कमरे में नहीं बल्कि शिपिंग कंटेनर में हुई थी. ये शिपिंग कंटेनर विदेश मंत्रालय के आगा शाही बलॉक की पर्किंग में रखा था. इस कंटेनर को तीन हिस्सों में बांटा गया था. कंटेनर को तीन हिस्सों में बांटने के लिए 2 साउंडप्रूफ शीशों (जिससे आवाज एक तरफ से दूसरी तरफ ना जा सके) का इस्तेमाल किया गया था.

जाधव की पत्नी और उनकी मां के बीच तो एक शीशा था ही डजो तस्वीरों में साफ दिख रहा था इसके अलावा भी वहां एक शीशा था जो जाधव की मां-पत्नी और भारतीय उप-उच्चायुक्त जेपी सिंह के बीच भी एक शीशा लगा था.

कोई भी तोहफा ले जाने की नहीं थी इजाजत

कुलभूषण जाधव की मां अवंति अपने बेटे को 22 महीने बाद देखने जा रही थीं इसलिए अपने बेटे के लिए तोहफा लेकर आई थीं, लेकिन उन्हें उसे जाधव तक ले जाने की इजाजत नहीं दी गई. बातचीत के लिए एक फोन का इस्तेमाल किया गया और कई कैमरों की निगरानी में पूरी मुलाकात हुई.

Advertisement

मुलाकात से पहले बदलवा दिए गए जाधव की मां-पत्नी के कपड़े

यहां तक कि मुलाकात से पहले जाधव की पत्नी और मां के कपड़े तक बदलवा दिए गए थे. इतना ही नहीं उनके कानों की बाली से लेकर बिंदी तक भी हटवा दी गई थी. जब जाधव के परिजन इस्लामाबाद पहुंचे तब पत्नी और मां बिंदी लगाए हुईं थीं और दोनों के कानों में बालियां थी. लेकिन मुलाकात के दौरान कमरे में बैठे परिजनों के कान खाली दिखे और बिंदी भी हटा हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement