Advertisement

पाकिस्तान ने 5 भारतीय राजनयिकों पर लगाया जासूसी का आरोप, 6 PAK अधिकारियों ने भारत छोड़ा

पाकिस्तान दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग में एक अधिकारी के जासूसी के आरोप में रंगे हाथ पकड़े जाने से सकपका गया है. यही वजह है कि पाकिस्तान इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारियों को स्वदेश वापसी के लिए कह सकता है.

जासूसी रैकेट के खुलास के बाद बौखलाया PAK जासूसी रैकेट के खुलास के बाद बौखलाया PAK
खुशदीप सहगल
  • इस्लामाबाद,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

पाकिस्तान दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग में एक अधिकारी के जासूसी के आरोप में रंगे हाथ पकड़े जाने से सकपका गया है. यही वजह है कि पाकिस्तान इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग के पांच अधिकारियों पर जासूसी का आरोप लगाया है औऱ उन्हें पाकिस्तान छोड़ने को कहने की तैयारी कर रहा है. पाकिस्तान ने भारतीय दूतावास के 3 अधिकारियों पर भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के लिए काम करने का आरोप लगाया है. इन अधिकारियों के नाम हैं- अजय कुमार वर्मा, अमरदेब सिंह और मदन नंद. पाकिस्तान ने इन अधिकारियों पर पाकिस्तान में गिरफ्तार कुलभूषण जाधव के लिए काम करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

इस बीच, बुधवार को दिल्ली स्थिति पाकिस्तानी दूतावास के 6 कर्मचारियों ने भारत छोड़ दिया. जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी दूतावास के अफसर महमूद अख्तर से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ था कि पाकिस्तानी दूतावास कके 16 और कर्मचारी ISI के लिए जासूसी के रैकेट में शामिल हैं. इनके खिलाफ भारत कार्रवाई कर सकता था. इससे पहले ही पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में 5 भारतीय राजनयिकों पर जासूसी का आरोप लगा दिया है.

पाकिस्तानी मीडिया में की फोटो जारी
इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया में खबर थी कि दो भारतीय अधिकारियों पर जासूसी का आरोप लग सकता है. इन दोनों अधिकारियों की पहचान के साथ पाकिस्तानी मीडिया में इनके फोटो भी जारी किए गए थे. जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक कॉमर्शियल काउंसलर राजेश अग्निहोत्री और प्रेस काउंसलर बलबीर सिंह को भारत लौटने के लिए कहा जा सकता है.

Advertisement

जासूसी के झूठे आरोपों का सहारा
सूत्रों के हवाले से जियो टीवी ने दावा किया है कि राजेश अग्निहोत्री का सीधा संबंध 'रॉ' से था वहीं बलबीर सिंह को इंटेलीजेंस ब्यूरो के लिए काम कर रहे थे. ये आरोप लगाया गया है कि बलबीर सिंह पाकिस्तान में आतंकियों का नेटवर्क चला रहे थे. ये भी दावा किया गया है कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान से निष्कासित किए भारतीय उच्चायोग के अधिकारी सुरजीत सिंह भी इस नेटवर्क का हिस्सा थे.

महमूद अख्तर के बयान से घिरा PAK
ये घटनाक्रम ऐसी रिपोर्ट आने के बाद हुआ है कि पाकिस्तान दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग से चार अधिकारियों को वापस बुला सकता है. इन चारों अधिकारियों के नाम महमूद अख्तर ने रिकार्डेड बयान में लिए है. पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत रह चुके महमूद अख्तर को दिल्ली में कुछ देर के लिए हिरासत में लिया गया था. फिर महमूद अख्तर को भारत से निष्कासित कर दिया गया था. पाकिस्तान भारत से अपने उच्चायोग के जिन चार अधिकारियों को वापस बुला सकता है उनके नाम हैं- कॉमर्शियल काउंसलर सैयद फर्रूख हबीब, फर्स्ट सेक्रेटरी खादिम हुसैन, मुदस्सर चीमा और शाहिद इकबाल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement