Advertisement

भारत से 'दोस्ताना' पर नाराज हुए PAK जनरल, कभी भी सत्ता पर कब्जा कर सकती है आर्मी

रालवलपिंडी में मिलिट्री जनरल हेडक्वॉर्टर में कैबिनेट मीटिंग के बाद से पड़ोसी देश में सियासी हालात थोड़े और अस्थ‍िर हो गए हैं. सरकार में सेना का प्रभुत्व भी साफ दिख रहा है.

सेना प्रमुख राहील शरीफ के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सेना प्रमुख राहील शरीफ के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्तासीन होने के बाद पाकिस्तान सरकार का रवैया हिंदुस्तान के लिए आंशि‍क रूप से ही सही, लेकिन बदला जरूर है. हालांकि दोनों मुल्कों के 'दोस्ताना' से पाकिस्तानी सत्ता में दखल रखने वाली वहां सेना खासी नाराज है. शायद यही कारण है कि बीते दिनों पाक सेना ने गृह मंत्री को छोड़कर पूरी कैबिनेट को ही अपने हेडक्वार्टर में 'तलब' कर लिया. यही नहीं, बीते कुछ समय से सेना का सरकार की पॉलिसी मेकिंग में भी दखल बढ़ गया है.

Advertisement

रालवलपिंडी में मिलिट्री जनरल हेडक्वॉर्टर में कैबिनेट मीटिंग के बाद से पड़ोसी देश में सियासी हालात थोड़े और अस्थ‍िर हो गए हैं. सरकार में सेना का प्रभुत्व भी साफ दिख रहा है. बताया जाता है कि इस मीटिंग में देश की बाहरी सुरक्षा और सिक्योरिटी से जुड़ी नीति निर्माण पर बात हुई. जबकि इसमें गृह मंत्रालय को ही शामिल नहीं किया गया.

फेल हो गई है नवाज की विदेश नीति!
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रियता के साथ अमेरिका और वेस्ट एशिया में बढ़ती उनकी दिलचस्पी के बीच पाकिस्तान के भीतर नवाज सरकार को लेकर सवाल उठने लगे हैं. कहा जाने लगा कि नवाज शरीफ की विदेश नीति फेल हो गई है. ऐसी आवाज सेना के भीतर से भी आने लगी है.

सेना खुद संभाल सकती है विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान मुस्लिम लीग के दिग्गज नेताओं ने अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से कहा कि जब नवाज शरीफ ने सत्ता संभाली थी तो वह पाकिस्तान के नीति निर्माण में सेना की भूमिका को कम करना चाहते थे, लेकिन उन्हें हर कदम पर दवाब का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से सेना प्रमुख राहील शरीफ और नवाज शरीफ के बीच रिश्ते ठीक-ठाक रहे हैं. रावलपिंडी में सेना के साथ पाकिस्तानी कैबिनेट की मीटिंग के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. पर्यवेक्षकों का कहना है कि विदेश मंत्रालय को सेना खुद संभाल सकती है.

Advertisement

सरकार के बचाव में आए सरताज अजीज
हालांकि सेना के बढ़ते प्रभुत्व और सरकार की आलोचनाओं के बीच नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सांसदों के समाने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि देश की विदेश नीति में सेना का कोई हस्तक्षेप नहीं है. अजीज ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में हमने मिलिट्री से पड़ोसी भारत से कई मसलों पर कलह के कारण पर्याप्त इनपुट्स लिए हैं. इसी वजह से हमें सेना की कठपुतली बताया जा रहा है. लेकिन यह कहना गलत है.'

सेना की दखलअंदाजी ने विपक्ष को दिया मौका
विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सांसद अली मोहम्मद खान ने नेशनल असेंबली में कहा, 'राजनेता जनता के प्रति जवाबदेह हैं, लेकिन कोई आर्मी जनरल आता है तो उससे कोई भी सवाल नहीं पूछ सकता. मैं सभी राजनेताओं से अपील करता हूं कि वे लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरें. हमें जनता ने चुना है और हम ही देश की नीति का निर्माण करेंगे.' पाकिस्तान में लोकतंत्र समर्थकों का कहना है कि सेना की दखलअंदाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

विश्लेषक मानते हैं कि सेना को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर संपर्क करना चाहिए, लेकिन विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर फैसला इस्लामाबाद में होना चाहिए न कि रावलपिंडी में.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement