Advertisement

PoK के पीएम की इमरान खान को कड़ी नसीहत, कश्मीर पर ट्रंप को शामिल करना खतरनाक

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के प्रधानमंत्री राजा फारूक हैदर ने कहा कि मिस्टर इमरान खान कश्मीर मामले में डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता की मांग खतरनाक है. डोनाल्ड ट्रंप हमारे पक्ष में कभी काम नहीं करेंगे.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Courtesy- PTI) पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Courtesy- PTI)
हमजा आमिर
  • मुजफ्फराबाद,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

  • PoK के पीएम बोले- कश्मीर मसले पर नहीं कर सकते ट्रंप पर यकीन
  • मोदी सरकार ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर से हटा दिया था अनुच्छेद 370
  • पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरएसएस पर भी साधा निशाना

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के प्रधानमंत्री राजा फारूक हैदर ने कड़ी नसीहत दी है. साथ ही कश्मीर मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement

राजा फारूक हैदर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कश्मीर मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता की मांग बंद करने को कहा है. मुजफ्फराबाद में PoK की विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए राजा फारूक हैदर ने कहा कि मिस्टर इमरान खान मैं आपको बताना चाहता हूं कि कश्मीर मामले में डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता की मांग खतरनाक है. डोनाल्ड ट्रंप हमारे पक्ष में कभी काम नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि पश्चिमी देशों ने मुस्लिम देशों के पक्ष में कभी काम नहीं किया. लिहाजा कश्मीर के मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर यकीन नहीं किया जा सकता है. PoK के प्रधानमंत्री राजा फारूक हैदर की यह नसीहत उस समय सामने आई है, जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मध्यस्थता करने की गुहार लगा रहे हैं.

Advertisement

मुजफ्फराबाद में कश्मीर राग अलापते दिखे इमरान खान

वहीं, बुधवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद पहुंचे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से कश्मीर राग अलापते और जहर उगलते नजर आए. मुजफ्फराबाद में इमरान खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर गलती की है. पीएम मोदी ने पाकिस्तान विरोधी और राष्ट्रवादी हिंदू एजेंडे पर केंद्रित अपने चुनाव अभियान के लिए ऐसा किया है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस की विचारधारा का प्रचार किया है, जो नाजी की विचारधारा से प्रभावित है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, ‘मैंने पीएम मोदी के एजेंडे को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी रखा था.’

इसे भी पढ़ें: CAA पर इमरान को लगी मिर्ची, कहा- भारत में 50 करोड़ लोगों की जाएगी नागरिकता

इतना ही नहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) को लेकर भी विवादित बयान दिया. यह पहली बार नहीं है, जब इमरान खान ने CAA और NRC पर अपनी हताशा दिखाई है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से तिलमिलाए इमरान खान ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को ऐसी जगह ले जाकर छोड़ दिया, जहां से वापस नहीं आया जा सकता है. हिंदुत्व के राष्ट्रवाद से भारत में सभी प्रभावित होंगे.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: PAK को एक और झटका, आस्ट्रेलिया ने किया ग्रे लिस्टिंग का समर्थन

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया था. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर की जगह दो केंद्रशासित राज्यों का गठन कर दिया था. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पाकिस्तान परेशान है. पाकिस्तान ने इस मसले को संयुक्त राष्ट्र में भी उठाने की कोशिश की, लेकिन उसको मुंह की खानी पड़ी. इसके अलावा पाकिस्तान सीमा पर भी लगातार गोलीबारी कर रहा है और आतंकवादी घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसको भारतीय सेना से मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement