Advertisement

PAK को धर्मशाला T20 मैच नहीं खेलना चाहिए: इमरान खान

'हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान गैरजिम्मेदाराना था और यह पूरी तरह से मेहमाननवाजी और मेजबानी के मापदंडों के खिलाफ है. मुख्यमंत्री का बयान साफ तौर पर घृणा को बढ़ावा देता है. इस स्थिति के बीच मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान टीम को हिमाचल प्रदेश में खेलना चाहिए.'

इमरान खान इमरान खान
सूरज पांडेय
  • कराची,
  • 06 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान का मानना है कि हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह के 'घृणायुक्त बयान और प्रतिरोध' को देखते हुए पाकिस्तानी टीम को धर्मशाला में भारत के खिलाफ 19 मार्च को होने वाले वर्ल्ड टी20 मैच में नहीं खेलना चाहिए.

धर्मशाला में भारत से ना खेले पाकिस्तान
खबरों के अनुसार इमरान ने रविवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री के बयान से निराश थे. इमरान ने कहा, 'हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान गैरजिम्मेदाराना था और यह पूरी तरह से मेहमाननवाजी और मेजबानी के मापदंडों के खिलाफ है. मुख्यमंत्री का बयान साफ तौर पर घृणा को बढ़ावा देता है. इस स्थिति के बीच मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान टीम को हिमाचल प्रदेश में खेलना चाहिए.'

Advertisement

वीरभद्र ने सुरक्षा देने में जताई थी असमर्थता
गौरतलब है कि राज्य के सीएम वीरभद्र ने कांगड़ा के शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों की आपत्ति को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी. उनका मानना था कि पाकिस्तान की मेजबानी उन सैनिकों का 'अपमान' है जिन्होंने जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement