Advertisement

पाकिस्तान ने आईसीसी वर्ल्ड टी20 से हटने की धमकी दी

पाकिस्तान ने बीसीसीआई की तरफ से सुरक्षा गारंटी नहीं मिलने और वर्ल्ड टी20 में उसकी भागीदारी को लेकर भारत सरकार के सार्वजनिक बयान नहीं देने की स्थिति में इस टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

पाकिस्तान ने बीसीसीआई की तरफ से सुरक्षा गारंटी नहीं मिलने और वर्ल्ड टी20 में उसकी भागीदारी को लेकर भारत सरकार के सार्वजनिक बयान नहीं देने की स्थिति में इस टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी.

इस संबंध में गृहमंत्री निसार अली खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान के साथ भारत में अपने क्रिकेटरों की सुरक्षा को लेकर टेलीफोन पर बात की. गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘इस पर सहमति जताई गई है कि जब तक फुलप्रूफ और संतोषजनक सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती है तब तक क्रिकेट टीम को भारत जाने की अनुमति नहीं जा सकती है.’

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में 19 मार्च को मैच के आयोजन को लेकर अनिश्चिता की स्थिति बनी हुई है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिकों की लीग इस मैच के आयोजन के खिलाफ है. शहरयार खान ने कहा कि सरकार ने बोर्ड से कहा है वह पाकिस्तान टीम के लिए मैचों में की गई सुरक्षा स्थिति पर पूर्ण रिपोर्ट हासिल करे.

उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई ने हमें निजी तौर पर आश्वासन दिया है लेकिन हम सार्वजनिक बयान चाहते हैं क्योंकि यह महत्वपूर्ण है. हमने आईसीसी को लिखा है और उन्हें आगे आना चाहिए. हमने भारत सरकार से कहा कि वह हमें आश्वासन दे और बयान जारी करे.’

शहरयार ने कहा, ‘यदि वे बयान नहीं देते तो फिर हमारे लिए भारत जाना मुश्किल होगा. फैसला करने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई लेकिन तब तक हम स्थिति पर निगरानी रखेंगे और यहां तक कि आखिरी क्षणों में इससे हट सकते हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement