Advertisement

पाकिस्तान अब पूर्व जनरल को बनाएगा NSA, सरताज हटेंगे

पाकिस्तान अब सेना के पूर्व जनरल का अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करने जा रहा है. पिछले हफ्ते ही फौज से रिटायर हुए लेफ्टिनेंट जनरल नसीर खान जंजुआ को इस पर नियुक्त किया जाएगा.

विकास वशिष्ठ
  • इस्लामाबाद,
  • 19 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

पाकिस्तान अब सेना के पूर्व जनरल को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करने जा रहा है. पिछले हफ्ते ही फौज से रिटायर हुए लेफ्टिनेंट जनरल नसीर खान जंजुआ को इस पर नियुक्त किया जाएगा.

शरीफ के साथ जाएंगे नए NSA
नए एनएसए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ अगले हफ्ते अमेरिका दौरे पर भी जाएंगे. इस बात की पुष्टि सेना के एक अधिकारी और दो सिविलियन अफसरों ने की है. फिलहाल इस पद पर सरताज अजीज तैनात हैं, जो एक सिविलियन हैं.

Advertisement

इसलिए लिया यह फैसला
पाकिस्तानी फौज के सूत्रों ने बताया कि पीएम को लगता है कि सरताज का ध्यान बंट जाता है. यदि इस पद पर सेना के ही किसी अफसर को लाया जाए तो सरताज विदेश मंत्रालय पर फोकस कर सकते हैं. इसलिए जंजुआ की नियुक्ति का फैसला किया गया है.

फौज ने पलटा था शरीफ का तख्ता
शरीफ के रिश्ते पाकिस्तानी फौज के साथ संघर्ष के ही रहे हैं. 1999 में फौज ने उनका तख्ता पलट कर दिया था. वह 2013 में दोबारा पीएम बने थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement