Advertisement

अमेरिका से लड़ाकू विमान खरीदेगा पाकिस्तान: PAK वायुसेना प्रमुख

नए एफ-16 विमानों से पाकिस्तानी वायुसेना के बेड़े में कई तरह के लड़ाकू विमान शामिल हो जाएंगे. इनमें 70 एफ-16 और दर्जनों फ्रांसीसी व चीनी हमलावर विमान शामिल हैं.

अमेरिका से लड़ाकू विमान खरीदेगा पाकिस्तान अमेरिका से लड़ाकू विमान खरीदेगा पाकिस्तान
ब्रजेश मिश्र/BHASHA
  • इस्लामाबाद,
  • 28 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

पाकिस्तान आधुनिकतम एफ-16 लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए अमेरिका से बातचीत कर रहा है और 2020 तक यह मिराज सहित अपने कुछ पुराने लड़ाकू विमानों को चरणबद्ध तरीके से हटा देगा.

पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल सोहैल अमान ने सोमवार को कहा, ‘हम कुछ आधुनिकतम एफ-16 विमान की खरीद के लिए अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के साथ बात कर रहे हैं लेकिन सौदा होने में कुछ वक्त लगेगा.’ उन्होंने पास के कामरा में पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्पलेक्स में 16 वें जेएफ थंडर विमान को शामिल किए जाने के वायुसेना के एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से यह कहा.

Advertisement

हालांकि अमान ने यह नहीं बताया कि पाकिस्तान अमेरिका से कितने विमान पाकिस्तान खरीदने को इच्छुक है.

नए एफ-16 विमानों से पाकिस्तानी वायुसेना के बेड़े में कई तरह के लड़ाकू विमान शामिल हो जाएंगे. इनमें 70 एफ-16 और दर्जनों फ्रांसीसी व चीनी हमलावर विमान शामिल हैं. पाकिस्तानी वायुसेना में शामिल किए जाने वाले विमानों में सबसे ताजा प्रवेश जेएफ थंडर का है और यह पुराने पड़ चुके मिराज का स्थान लेगा.

उन्होंने बताया कि जेएफ थंडर प्रदर्शन और ऑपरेशन के संदर्भ में एफ-16 के समान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement