Advertisement

जम्मू कश्मीर में बंदूक की ताकत दिखाने से बाज नहीं आया पाकिस्तान

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास असैन्य क्षेत्रों और सेना की चौकियों पर सोमवार रात से गोलाबारी की. इसके अलावा पुंछ जिले में भी गोले दागे जिसमें एक ग्रामीण घायल हो गया.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • जम्मू,
  • 18 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास असैन्य क्षेत्रों और सेना की चौकियों पर सोमवार रात से गोलाबारी की. इसके अलावा पुंछ जिले में भी गोले दागे जिसमें एक ग्रामीण घायल हो गया.

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू जिले के पुंछ, बालाकोट, हमीरपुर, आर एस पुरा और अरनिया सेक्टरों में 120 एमएम और 82 एमएम के मोर्टार बम दागकर रात भर में पांच बार सीजफायर का उल्लंघन किया. हमीरपुर सेक्टर में पिछले तीन घंटे से फायरिंग पर बीएसफ ने जवाबी कार्रवाई की.

Advertisement

यह लगातार 10वां दिन है जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. अब तक 2003 के सीजफायर समझौते का 45 बार उल्लंघन हो चुका है. इस वर्ष भारत-पाकिस्तान सीमा पर अब तक 240 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है.

रक्षा प्रवक्ता ने बताया, 'सीजफायर उल्लंघन की ताजा घटना में पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार दोपहर एक बजे से पुंछ सेक्टर के हमीरपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम चौकियों पर 82 एमएम के मोर्टार बम दागे.' प्रवक्ता ने कहा कि इससे पहले पुंछ जिले में एलओसी के बालाकोट क्षेत्र में हल्की फुल्की गोलीबारी हुई थी. उन्होंने कहा, 'हमने गोलीबारी का उचित और प्रभावी तरीके से जवाब दिया.'

बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू जिले के अरनिया और आर एस पुरा सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पांच सीमा चौकियों (बीओपी) पर सोमवार रात 10 बजे से छोटे हथियारों और मोर्टार बमों का इस्तेमाल करते हुए रुक-रुक कर गोलीबारी शुरू कर दी.

Advertisement

पाकिस्तानी सैनिकों ने 16,17 अगस्त की दरमियानी रात को पुंछ जिले के सोजियां, बालाकोट, हमीरपुर, मंडी सेक्टरों में और राजौरी जिले के मांजाकोट सेक्टर में 110 किलोमीटर लंबी सीमा पर स्थित क्षेत्रों पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ भारतीय चौकियों और रिहाइशी बस्तियों पर पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलीबारी और गोलेबारी में एक सरपंच सहित पांच नागरिकों की मौत और पांच अन्य घायल हो गए थे.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement