Advertisement

पठानकोट हमले से पहले आईएसआई ने की थी आतंकी संगठनों के साथ बैठक

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पठानकोट हमले से पहले एक बैठक में आतंकी संगठनों को भारत पर हमले तेज करने का फरमान सुनाया था. उस बैठक में पंजाब के आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने भी शिरकत थी.

पीओके में सभी आतंकियों को भारत में हमले के लिए कहा गया था पीओके में सभी आतंकियों को भारत में हमले के लिए कहा गया था
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

पठानकोट हमले से पहले आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मौहम्मद, हिज्बुल और पंजाब के आतंकी संगठन बब्बर खालसा के साथ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों ने एक बैठक की थी. भारतीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने इस बात का खुलासा किया है.

आईबी के सूत्रों की माने तो दिसंबर 2015 के पहले सप्ताह में पाक अधिकृत कश्मीर में आईएसआई ने एक अहम बैठक बुलाई थी. जिसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मौहम्मद, हिज्बुल और पंजाब के आतंकी संगठन बब्बर खालसा के नुमाइंदे शामिल हुए थे.

Advertisement

बैठक के दौरान आईएसआई ने अपने सहयोगी आतंकी संगठनों को जम्मू कश्मीर और पंजाब में आतंकी हमले तेज करने की बात कही थी. साथ ही सभी आतंकी संगठनों को आईएसआई के हुक्मरानों ने एकजुट होकर आपसी तालमेल बनाने के लिए कहा था.

पाक एजेंसी आईएसआई ने बैठक में शामिल हुए सभी आतंकी संगठनों को एकजुट होकर भारत पर बड़े हमले करने का फरमान सुनाया था. यही नहीं इस काम के लिए आईएसआई ने सभी आतंकवादी संगठनों को फंड भी मुहैया कराया था.

माना जा रहा है कि पठानकोट पर हुआ आतंकी हमला आईएसआई के उसी फरमान का नतीजा है जो उस बैठक के दौरान आतंकवादियों को दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement