Advertisement

कश्मीर में बिना मंजूरी के प्रसारित हो रहे पाकिस्तानी चैनल

कश्मीर में बिना सरकारी मंजूरी के 50 से ज्यादा पाकिस्तानी और सऊदी चैनल धड़ल्ले से प्रसारित हो रहे हैं. इनके जरिए पाकिस्तान और सऊदी मौलवी कश्मीरियों को भारत के खिलाफ भड़का रहे हैं.

कश्मीर में पाकिस्तानी चैनल कश्मीर में पाकिस्तानी चैनल
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

कश्मीर में बिना सरकारी मंजूरी के 50 से ज्यादा पाकिस्तानी और सऊदी चैनल धड़ल्ले से प्रसारित हो रहे हैं. इनके जरिए पाकिस्तान और सऊदी मौलवी कश्मीरियों को भारत के खिलाफ भड़का रहे हैं. ये चैनल उस समय कश्मीर में भारत विरोधी प्रोपेगैंडा का प्रसारण कर रहे हैं, जब जम्मू एवं कश्मीर की सत्ता में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार है. दिलचस्प बात यह है कि इन चैनलों को कई सरकारी कार्यालयों में सब्सक्राइब भी किया गया है.

Advertisement

इन चैनलों में विवादित इस्लामिक उपदेश जाकिर नाइक का 'पीस टीवी' चैनल भी शामिल है, जिसका प्रतिबंध के बावजूद कश्मीर में खुलेआम प्रसारण हो रहा है. इन चैनलों के जरिए कश्मीर के लोगों को सुरक्षाबलों पर पथराव करने और भारत विरोधी नारेबाजी करने के लिए उकसाया जा रहा है. ये चैनल बिना जरूरी मंजूरी के निजी केबल नेटवर्क के माध्यम से प्रसारित हो रहे हैं. इनमें से ज्यादातर चैनल भारत विरोधी प्रोपेगैंडा चला रहे हैं.

जरा इसे भी पढ़िए: सोपोर में पत्थरबाजी के लिए फिर सड़कों पर छात्राएं, झड़प में 8 घायल

कश्मीर में टाटा स्काई, एयरटेल डिजिटल टीवी और डिस टीवी जैसे सैटेलाइट टेलीविजन सर्विस प्रोवाइडर हैं, लेकिन ज्यातातर लोग निजी चैनलों को सब्सक्राइब किए हुए हैं. एक केबल ऑपरेटर ने बताया कि सिर्फ श्रीनगर में ही 50 हजार से ज्यादा निजी केबल कनेक्शन हैं, जो पाकिस्तानी और सऊदी चैनल का प्रसारण करते हैं.

Advertisement

इन चैनलों का किया जा रहा प्रसारण
कश्मीर में जाकिर नाइक के पीस टीवी ऊर्दू और इंग्लिस चैनल के अलावा पाकिस्तान के सऊदी सुन्ना, सऊदी कुरान, अल अरबिया, पैगाम, हिदायत, नूर, मदानी, सेहर, करबला, हादी, अरी QTV, बेटहाट, अहलीबात, मैसेज, फलक, जियो न्यूज, अरी न्यूज, डॉन न्यूज समेत अन्य चैनलों का प्रसारण हो रहा है. इन चैनलों को सैटेलाइट टेविविजन सर्विस प्रोवाइडर्स के जरिए एक्सेस नहीं किया जा सकता है. भारत के किसी भी कोने में इन चैनलों के प्रसारण की इजाजत नहीं है.

केंद्र सरकार की मंजूरी के बिना नहीं किया जा सकता है प्रसारण
भारत में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इजाजत के बिना किसी भी चैनल का प्रसारण नहीं किया जा सकता है. अगर ऐसा किया जाता है, तो वह पूरी तरह से गैर कानूनी है. यहां तक कि किसी फ्री चैनल का भी प्रसारण भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी के बगैर नहीं हो सकता है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ब्रॉडकास्टिंग डायरेक्टर अमित कटोच ने टाइम्स ऑफ इंडिया ने कहा कि मामले में शिकायत मिलने के बाद मंत्रालय इसकी जांच करेगा और उचित कार्रवाई करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement