Advertisement

पाकिस्तान से ड्रोन्स की आवाजाही जारी, पंजाब में हाई अलर्ट

पिछले दिनों पंजाब के अलग-अलग इलाकों से पकड़े गए हथियारों के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते पठानकोट पुलिस पूरी तरह चौकस दिख रही है.

पाकिस्तानी ड्रोन की आवाजाही (Photo- India Today) पाकिस्तानी ड्रोन की आवाजाही (Photo- India Today)
सतेंदर चौहान
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

  • पंजाब-हिमाचल के जंगलों में सर्च अभियान जारी
  • पाकिस्तानी ड्रोन के लगातार आने से अलर्ट जारी

पिछले दिनों पंजाब के अलग-अलग इलाकों से पकड़े गए हथियारों के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते पठानकोट पुलिस पूरी तरह चौकस दिख रही है. सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार (11 अक्टूबर) पंजाब और हिमाचल पुलिस ने दोनों राज्यों की सीमा से सटे हिमाचल के जंगलों में सर्च अभियान चलाया है. इस अभियान में पंजाब के पठानकोट और हिमाचल के नूरपूर के डीएसपी मौजूद रहे.

Advertisement

वहीं, जंगलों में बने घरों की भी तलाशी ली गई. इसके अलावा सुनसान रास्ते की ओर आने-जाने वालों की भी चेकिंग की गई और उनके आईडी प्रूफ भी चेक किए गए.

इस सबंध में पंजाब पुलिस के डीएसपी राजिंदर मन्हास से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि त्योहारों के चलते अलर्ट को देखते हुए हिमाचल पुलिस के साथ पंजाब-हिमाचल सीमा से सटे इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

कल देखे गए थे 2 ड्रोन

मालूम हो कि बीते दिन (10 अक्टूबर) पंजाब के फिरोजपुर में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन दिखे. झुंझारा हजारीसिंह वाला के सीमावर्ती गांव में गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने दो ड्रोन देखे. स्थानीय लोगों के अनुसार ड्रोन गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो हो गए थे. हालांकि, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस ड्रोन की तलाश में लगी है. बीते कुछ दिनों में कई बार पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए.

Advertisement

पाकिस्तान का हाथ

गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों ने हाल की ड्रोन की घटनाओं से संबंधित एक रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी है . सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में इन घटनाओं के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया गया है. रिपोर्ट में बीएसएफ को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं. कहा गया है कि बीएसएफ अपने क्षेत्र में किसी भी ड्रोन गतिविधि की उपस्थिति का पता लगाने में सक्षम क्यों नहीं थी.

गृह मंत्रालय ने एनआईए से पाकिस्तान की भूमिका की जांच करने को कहा है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जो ड्रोन बरामद किया गया है, वह चीन का बना हुआ था. बुधवार को पंजाब में दो स्थानों पर ड्रोन देखे गए थे. पहले हजारीसिंह वाला गांव में 19.20 बजे और बाद में तेंदीवाला गांव में 22.10 बजे ये ड्रोन देखे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement