Advertisement

कैप्टन के शपथ ग्रहण में शामिल हुईं पाकिस्तानी अरूसा, उड़ी थीं अफेयर की खबरें

पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम भी गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई, 2007 में कैप्टन अमरिंदर और अरूसा के अफेयर की खबरें आई थी. हालांकि अफेयर की खबरों के बाद अरूसा ने चंडीगढ़ में ही प्रेस कान्फ्रेंस कर इन खबरों को खारिज किया था, उन्होंने कहा था कि वह और कैप्टन एक अच्छे दोस्त हैं और कुछ नहीं.

अरूसा आलम और कैप्टन अमरिंदर सिंह अरूसा आलम और कैप्टन अमरिंदर सिंह
संदीप कुमार सिंह
  • चंडीगढ़,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

गुरुवार को पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. अमरिंदर सिंह पंजाब के 26वें मुख्यमंत्री हैं, वह दूसरी बार पंजाब के सीएम बने हैं. इस दौरान एक खास मेहमान पर हर किसी की नजर गई.

पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम भी गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई, 2007 में कैप्टन अमरिंदर और अरूसा के अफेयर की खबरें आई थी. हालांकि अफेयर की खबरों के बाद अरूसा ने चंडीगढ़ में ही प्रेस कान्फ्रेंस कर इन खबरों को खारिज किया था, उन्होंने कहा था कि वह और कैप्टन एक अच्छे दोस्त हैं और कुछ नहीं.

Advertisement

2004 में हुई थी मुलाकात
कैप्टन अमरिंदर सिंह और अरूसा आलम की पहली मुलाकात 2004 में हुई थी, उस दौरान अमरिंदर सिंह पाकिस्तान के दौरे पर थे. अरूसा पाकिस्तानी राजनेता अकलीन अख्तर की बेटी हैं.

कौन हैं अरूसा आलम?
अरूसा और अमरिंदर की मुलाकात पहली बार 2004 में हुई थी, जब कैप्‍टन पाकिस्‍तान के दौरे पर गए थे. अरूसा, पाकिस्‍तान में ‘रानी जनरल’ के नाम से मशहूर अकलीन अख्‍तर की बेटी हैं. समाजसेवी अख्‍तर का 1970 के दशक में पाकिस्‍तान की राजनीति पर गहरा प्रभाव रहा था.

इस नेता के भी ‘अफेयर’ की फैली थी खबर
कांग्रेस के किसी नेता का पाकिस्‍तानी पत्रकार के साथ नाम जुड़ने का यह इकलौता वाकया नहीं है. अमरिंदर और अरूसा के ‘अफेयर’ की सुर्खियों के 7 साल बाद, वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर और पाकिस्‍तान की पत्रकार मेहर तरार की नजदीकियों ने भी मीडिया का ध्‍यान खींचा था. 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के एक कमरे से थरूर की पत्‍नी सुनंदा पुष्‍कर मृत पाई गई थीं. इससे एक दिन पहले ही, ट्विटर पर थरूर और मेहर के कथित अफेयर को लेकर सुनंदा और मेहर के बीच तीखी नोंकझोंक हुई थी.

Advertisement

इन मंत्रियों ने ली शपथ
गुरुवार को पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह ने राजभवन में सिंह और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई. नवजोत सिंह सिद्धू, मनप्रीत सिंह बादल, राणा गुरजीत सिंह, चरण जीत सिंह, अरुणा चौधरी ने भी बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ली. इसके अलावा ब्राहम मोहिन्दर, साधु सिंह, तेजिंदर सिंह बाजवा ने भी मंत्री पद की शपथ ली. सभी मंत्रियों को जल्द ही मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement