इज्जत के नाम पर कर दी बीवी की हत्या

पाकिस्तान में पुलिस ने एक शख्स को इज्जत के नाम पर अपनी पत्नी की गला काट कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी डॉन अखबार ने गुरुवार को दी. पुलिस ने कहा कि माना जाता है कि आरोपी रहीमदाद ने अपनी पहली पत्नी की भी 14 साल पहले 'ऑनर किलिंग' की वजह से ही हत्या की थी.

Advertisement
आरोपी रहीमदाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी रहीमदाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुकेश कुमार / IANS

  • इस्लामाबाद,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

पाकिस्तान में पुलिस ने एक शख्स को इज्जत के नाम पर अपनी पत्नी की गला काट कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी डॉन अखबार ने गुरुवार को दी. पुलिस ने कहा कि माना जाता है कि आरोपी रहीमदाद ने अपनी पहली पत्नी की भी 14 साल पहले 'ऑनर किलिंग' की वजह से ही हत्या की थी.

डॉन अखबार के मुताबिक, बुधवार की रात दंपति में मामूली हाथापाई के बाद 35 साल की महिला ने कराची के घर से भागने की कोशिश की थी. महिला ने उससे कहा कि वह उसके साथ नहीं रहना चाहती. इस पर रहीमदाद आग बबूला हो गया. उसने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने उसके पेट में चाकू मारा और उसका गला काटा. इस हत्या को 'अपने परिवार के सम्मान' के नाम पर की गई हत्या बताया. उसके मकान मालिक ने चिल्लाने की आवाज सुनकर पुलिस को इसके बारे में सूचना दी. पुलिस ने हथियार बरामद करके हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement