Advertisement

PAK फौजी चढ़ा तालिबान के हत्थे, बरसाए अनगिनत कोड़े

पाकिस्तान के वजीरिस्तान में तालिबानियों के कथित विडियो में एक पाकिस्तानी फौजी की पर अनगिनत कोड़े बरसाए जा रहे हैं. जो बेरहमी से कोड़े बरसा रहा है उसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का दहशतगर्द बताया जा रहा है. वीडियो पाकिस्तान के वजीरिस्तान इलाके में शूट किया गया है.

पाक फौजी की पिटाई पाक फौजी की पिटाई
सबा नाज़/अनिल कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:24 AM IST

पाकिस्तान के वजीरिस्तान में तालिबानियों के कथित विडियो में एक पाकिस्तानी फौजी की पर अनगिनत कोड़े बरसाए जा रहे हैं. जो बेरहमी से कोड़े बरसा रहा है उसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का दहशतगर्द बताया जा रहा है. वीडियो पाकिस्तान के वजीरिस्तान इलाके में शूट किया गया है.

सोशल मीडिया पर डाला गया ये वीडियो अक्टूबर 2015 का है. इस वीडियो की प्रामणिकता की पुष्टि आजतक नहीं करता. वीडियो को देखने से यही लगता है कि तालिबान की पकड़ में आए पाकिस्तानी फौजी पर कोड़ों की बरसात करने में कोई कंजूसी नहीं बरती जा रही. बारी-बारी से तालिबान अपने हाथ खोल रहे हैं और बाकी खड़े लोग फौजी की हर चीख पर अपनी खुशी का इजहार करते हैं. भीड़ में खड़े लोगो में से हर किसी को 100 कोड़े बरसाने के निर्देश हैं.

Advertisement

वीडियो से ये नहीं पता चल रहा कि फौजी को जंजीर से बांधकर बेतहाशा पिटाई क्यों की जा रही है. लेकिन वजीरिस्तान में जिस तरह दहशतगर्दों के खिलाफ अमेरिका के दबाव में पाकिस्तानी सेना ने अभियान शुरू किया, वो तालिबान को बेहद नागवार गुजरा है. कथित पाक फौजी के रहम की गुहार लगाने का भी तालिबान पर कोई असर नहीं पड़ रहा. जाहिर है पाकिस्तान ने आतंक की जिस आग को हवा दी वो आज उसे ही झुलसाने को तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement