Advertisement

अमेरिका में परमाणु सम्मेलन में शरीक होंगे नवाज शरीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के वाशिंगटन में मार्च के आखिरी हफ्ते में चौथे और आखिरी परमाणु सुरक्षा सम्मेलन की मेजबानी करने की संभावना है.

ब्रजेश मिश्र
  • इस्लामाबाद,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ‘परमाणु सुरक्षा सम्मेलन’ में शरीक होने के लिए मार्च में अमेरिका जाएंगे. यह सम्मेलन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की महत्वाकांक्षी पहल है.

ओबामा के वाशिंगटन में मार्च के आखिरी हफ्ते में चौथे और आखिरी परमाणु सुरक्षा सम्मेलन की मेजबानी करने की संभावना है.

सहमति बनाने की कोशिश
डॉन अखबार की खबर के मुताबिक, ओबामा प्रशासन परमाणु प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त परमाणु देशों के साथ कुछ सहमति बनाने की कोशिश करेगा.

Advertisement

PM मोदी भी होंगे शामिल
50 देशों के नेता और विदेश सचिव ऐजाज चौधरी के अलावा पाकिस्तान के अमेरिका में नियुक्त राजदूत जलील अब्बास जिलानी बैठक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भी इस बैठक में शरीक होने का कार्यक्रम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement