Advertisement

PAK: पीएम नवाज सोमवार को ओबामा से मिलने जाएंगे अमेरिका

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ अनेक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को चार दिन की अमेरिका यात्रा पर रवाना होंगे. इस दौरान शरीफ अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात कर कई मुद्दों पर बात करेंगे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:41 AM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ अनेक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को चार दिन की अमेरिका यात्रा पर रवाना होंगे. इस दौरान शरीफ अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात कर कई मुद्दों पर बात करेंगे.

रेडियो पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री क्षेत्रीय स्थिति के अलावा रक्षा, आतंकवाद निरोध, आर्थिक मुद्दों, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और जलवायु परिवर्तन से जुड़ें मामलों पर चर्चा करेंगे.

Advertisement

शरीफ को ओबामा ने अमेरिका यात्रा की दावत दी है. वह 22 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. ऐसी रिपोर्ट है कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान अपने परमाणु कार्यक्रम को भारत केंद्रित रख कर सीमित करे और लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें बनाने से परहेज करे.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement