Advertisement

पाकिस्तानी 'जासूस' कबूतर को मिला भारतीय साथी

खुफिया एजेंसियों के द्वारा पठानकोट में पकड़े गए पाकिस्तानी कबूतर को अब एक भारतीय कबूतर का साथ मिल गया है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी कबूतर को पठानकोट में ही रमनजीत सिंह नाम के एक शख्स के हवाले कर दिया गया था जो कि पालतू चिड़ियों का शौकीन है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • पठानकोट,
  • 04 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

खुफिया एजेंसियों के द्वारा पठानकोट में पकड़े गए पाकिस्तानी कबूतर को अब एक भारतीय कबूतर का साथ मिल गया है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी कबूतर को पठानकोट में ही रमनजीत सिंह नाम के एक शख्स के हवाले कर दिया गया था जो कि पालतू चिड़ियों का शौकीन है.

रमनजीत के पास बड़ी मात्रा में पालतू चिड़िया हैं. पाकिस्तानी कबूतर उड़ने में काफी ज्यादा माहिर है. रमनजीत के मुताबिक, 'मंगलवार को मैं बाजार से एक नर कबूतर खरीद लाया, जिससे पाकिस्तानी मादा कबूतर को अकेलापन न महसूस हो. ' उसने बताया कि दोनों कबूतर बड़ी जल्दी आपस में घुलमिल गए हैं. वह दोनों ही कबूतरों की बराबर देखभाल कर रहा है.

Advertisement

पठानकोट के SSP राकेश कौशल ने बताया कि पाकिस्तानी कबूतर के पंख को एक शख्स ने पकड़ते समय नोच डाला था. माना जा रहा है कि वह कबूतर को अपने पास रखना चाहता था, लेकिन पाकिस्तानी कबूतर को लेकर मची गहमागहमी के बाद वह ऐसा नहीं कर सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement