Advertisement

इस कबूतर ने उड़ाए पंजाब पुलिस के होश

पाकिस्तान से आए एक अनोखे घुसपैठिए ने इन दिनों पंजाब पुलिस की नींद उड़ा रखी और वर्दीधारी बंदूकधारी चौबीस घंटे उस पर नजर रखते हैं. सीमा पार से आया यह संदिग्ध घुसपैठिया कोई आतंकवादी नहीं बल्कि एक सफेद कबूतर है जिसे आमतौर पर शांति का प्रतीक माना जाता है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • पठानकोट,
  • 28 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

पाकिस्तान से आए एक अनोखे घुसपैठिए ने इन दिनों पंजाब पुलिस की नींद उड़ा रखी और वर्दीधारी बंदूकधारी चौबीस घंटे उस पर नजर रखते हैं. सीमा पार से आया यह संदिग्ध घुसपैठिया कोई आतंकवादी नहीं बल्कि एक सफेद कबूतर है जिसे आमतौर पर शांति का प्रतीक माना जाता है.

सफेद रंग के इस कबूतर के पंखों पर पाकिस्तानी मोहर और नरोवाल जिले के शक्करगढ़ तहसील की मोहर उर्दू में लगायी गई है. भारत-पाक सीमा पर बसे गांव मनवाल के रहने वाले रमेश कुमार ने कल अपने घर की छत से इसे देखा और पकड़ लिया. पंखों पर पाकिस्तानी मोहर लगी होने के कारण कबूतर को संदिग्ध मानकर रमेश इसे बमियाल पुलिस थाने ले गया.

Advertisement

पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कौशल ने बताया कि उन्हें संदेह है कि यह कबूतर वास्तव में पाकिस्तान की धरती से भारत में आया है. यह पूछे जाने पर कि क्या कबूतर के साथ कोई संदेश भी नत्थी था तो कौशल ने कहा कि ऐसी कोई चीज नहीं मिली है लेकिन हम जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि संवेदनशील सीमावर्ती इलाके में कबूतरों का शौक रखने वाले लोगों ने पुलिस को बताया है कि पाकिस्तानी कबूतर भारतीय कबूतरों के मुकाबले अलग से पहचान में आ जाते हैं. जांच पूरी होने तक यह कबूतर भारतीय पुलिस थाने में रहेगा.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement