Advertisement

आतंकियों की फंडिंग के लिए पकिस्तान की नई साजिश का पर्दाफाश

कश्मीर घाटी में खूनी खेल के लिए आतंकियों की फंडिंग की पाकिस्तानी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. इस साजिश का पता चलने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने LOC क्रॉस ट्रेडिंग मामले में केस दर्ज किया.

एनआईए के छापे में कई चौंकाने वाले दस्तावेज मिले एनआईए के छापे में कई चौंकाने वाले दस्तावेज मिले
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

कश्मीर घाटी में खूनी खेल के लिए आतंकियों की फंडिंग की पाकिस्तानी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. इस साजिश का पता चलने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने LOC क्रॉस ट्रेडिंग मामले में केस दर्ज किया.

ट्रेडिंग पॉइंट के जरिये आतंकियों की फंडिंग
इस मामले में कई ट्रेडिंग कंपनियां एनआईए के शक के घेरे में हैं. एनआईए ने उरी के सलामाबाद और पूंछ जिले के चकंदाबाद स्थित भारत और पाकिस्तान के ट्रेडिंग पॉइंट के खिलाफ यूएपीए (आतंकवाद रोधी क़ानून) के तहत केस दर्ज किया है. एजेंसी को शक है कि इन्हीं कंपनियों के जरिये पाकिस्तान अलगाववादियों और आतंकियों को फंडिंग मुहैया करा रहा था.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच 2008 में हुए व्यापार समझौते के बाद से इन दोनों जगहों पर बार्टर सिस्टम के तहत व्यापार होता है. सूत्रों के मुताबिक, इन ट्रेडिंग प्वाइंट्स से बादाम, केला, कश्मीरी शॉल और कढ़ाईदार कपड़ों के नाम पर फर्जी बिल बनाकर घाटी में पैसा पहुंचाया जाता था. जांच एजेंसी ने इस संबंध में पूंछ और उरी में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें कई चौंकाने वाले दस्तावेज मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर में आतंक को बढ़ाने के लिए इस ट्रेड पॉइंट से लाखों की फंडिंग हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement