Advertisement

पामेला ने तलाक की अर्जी वापस ली

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस पामेला एंडरसन ने एक महीना पहले अपने पति रिक सालोमोन से अलग होने के लिए तलाक की अर्जी दायर की थी. लेकिन अब पामेला ने औपचारिक रूप से अलग होने से मना कर दिया है.

पामेला एंडरसन पामेला एंडरसन
aajtak.in
  • लॉस एंजेलिस,
  • 28 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस पामेला एंडरसन ने एक महीने पहले अपने पति रिक सालोमोन से अलग होने के लिए तलाक की अर्जी दायर की थी, लेकिन अब पामेला ने औपचारिक रूप से अलग होने से मना कर दिया है. एक वेबसाइट के अनुसार पामेला ने 21 अगस्त को अदालत में दायर एक याचिका में अनुरोध किया है कि उनकी तलाक अर्जी खारिज कर दी जाए.
बिग बॉस में पामेला

Advertisement

उन्होंने 3 जुलाई को तलाक की अर्जी अदालत में पेश की थी. उस समय उन्होंने अलग होने की वजह आपसी मदभेद बताए थे.
पामेला एंडरसन का 'आइस बकेट चैलेंज' करने से इनकार

यह कपल 2007 में अलग हो गया था. लेकिन इस साल की शुरुआत में उन्होंने दोबारा शादी कर ली थी.
जानवरों के हक के लिए न्यूड हुईं पामेला एंडरसन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement