
हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर दिया है. पामेला का हालांकि कहना है कि इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है.
एक वेबसाइट के मुताबिक, 47 साल की एक्ट्रेस ने शनिवार को कहा कि वह सोशल मीडिया को अलविदा कह रही हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'बाय-बाय ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम. इस फैसले का कोई व्यक्तिगत कारण नहीं है.'
ये खबरें पामेला द्वारा अपने पति रिक सोलोमन से तीसरी बार तलाक की अर्जी दाखिल करने के कुछ हफ्तों बाद आई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पामेला जल्द ही 'द पीपुल गार्डन' फिल्म में नजर आएंगी.
- इनपुट IANS