Advertisement

पानीपत पोस्टर: संजय दत्त का खतरनाक लुक, पार्वती बाई के अवतार में कृति सेनन

पानीपत का ट्रेलर 5 नवंबर को रिलीज होने वाला है. इससे पहले ही फिल्म मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा नया पोस्टर जारी किया है.

संजय दत्त संजय दत्त
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

अर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृत‍ि सेनन की आने वाली फिल्म पानीपत का ट्रेलर 5 नवंबर रिलीज होने जा रहा है. इसके पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए संजय दत्त और कृत‍ि सेनन के लुक को आउट किया गया है. पोस्टर में में संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली के किरादार में काफी फिट बैठते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही कृत‍ि का ट्रेड‍िशनल लुक नजर आ रहा है.

Advertisement

कैसा है संजय दत्त का लुक

पोस्टर में संजय दत्त का लुक काफी खतरनाक दिखाया गया है. पोस्टर में संजय दत्त एक योद्धा के कॉस्ट्यूम में दिख रहे हैं. फिल्म के लिए संजय दत्त ने काफी हैवी कॉस्ट्यूम पहने हैं. इसके अलावा किरदार में ढलने के लिए संजय दत्त ने एक स्ट्रिक्ट डाइट प्लान भी अपनाया था और जिम में जमकर पसीना बहाते हुए भी देखे गए थे.

कैसा है कृत‍ि सेनन का लुक

कृत‍ि सेनन के करियर की ये पहली पीरियड फिल्म है. ट्रेड‍िशनल जूलरी और साड़ी में एक्ट्रेस का लुक काफी खूबसूरत है. पोस्टर में कृति सेनन पार्वती बाई के किरदार में दिखाई दे रही हैं. इस रोल के लिए कृत‍ि ने घुड़सवारी भी सीखी. देखना ये होगा कि पर्दे पर ये किरदार क्या रंग जमाता है.

कब होगी फिल्म रिलीज?

Advertisement

फिल्म पानीपत में संजय दत्त अफगानिस्तान के एक क्रूर राजा अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभा रहे हैं. डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा 'पानीपत' 6 दिसंबर को रिलीज होगी. पानीपत की तीसरी लड़ाई पर फिल्म 'पानीपत' आधारित है जो अब्दाली और मराठाओं के बीच 1761 में लड़ी गई थी. संजय दत्त के अलावा फिल्म में अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं.

बता दें कृति सेनन, संजय दत्त के लुक को देखने के बाद दर्शकों को अर्जुन कपूर के लुक का बेसब्री से इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement