Advertisement

पंकज आडवाणी की निगाहें रिकॉर्ड छठे एशियाई खिताब पर

भारत के स्टार बिलियर्डस खिलाड़ी पंकज आडवाणी के खिताबों की संख्या भले ही बढ़ती जा रही हो, लेकिन ट्रॉफियों की भूख हमेशा बरकरार रहती है और अब उनकी निगाहें कोलंबो में एक मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में रिकॉर्ड छठा एशियाई खिताब हासिल करने पर लगी हैं.

पंकज आडवाणी पंकज आडवाणी
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

भारत के स्टार बिलियर्डस खिलाड़ी पंकज आडवाणी के खिताबों की संख्या भले ही बढ़ती जा रही हो, लेकिन ट्रॉफियों की भूख हमेशा बरकरार रहती है और अब उनकी निगाहें कोलंबो में एक मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में रिकॉर्ड छठा एशियाई खिताब हासिल करने पर लगी हैं.

आडवाणी ने बिलियर्डस और स्नूकर के सभी फॉर्मेट में रिकॉर्ड 15 विश्व खिताब अपने नाम किए हैं लेकिन सबसे ज्यादा एशियाई खिताब हासिल करने का खुद का रिकॉर्ड तोड़ने को बेकरार है.

Advertisement

30 वर्षीय आडवाणी पिछले सत्र में फाइनल में पहुंचे थे लेकिन हमवतन ध्रुव सितवाला से हार गए थे. उन्होंने स्वीकार किया कि तीन साल बाद खिताब जीतना चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन साथ ही रोमांचक भी होगा.

आडवाणी ने कहा, ‘मैंने जितने भी टूर्नामेंट में भाग लिया है, कोई भी आसान नहीं थे. खेल के सभी फॉर्मेट में हर टूर्नामेंट ने हमेशा चुनौती और प्रतियोगिता पेश की है. इस तरह की चुनौतियों से पार पाने का रोमांच ही मुझे आगे बढ़ाता है.’

उन्होंने कहा, ‘इस चैम्पियनशिप में पांच खिताब का रिकॉर्ड रखना और अगले खिताब की ओर बढ़ना चुनौतीपूर्ण है जिसमें सिंगापुर के गिलक्रिस्ट, थाईलैंड के प्रापुट और थावट से कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी और भारत के पिछले साल के चैम्पियन ध्रुव से भी कड़ी चुनौती मिलेगी.’

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement