
दिल्ली के रोहिणी में वैंकटेश्वर स्कूल में अभिभावकों ने हंगामा किया. गुरुवार सुबह स्कूल गेट में पास सैंकड़ों अभिभावकों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
पेरेंट्स ने स्कूल प्रशासन पर मनमानी ढंग से फीस बढ़ाने का आरोप लगाया. उनकी नाराजगी इस बात से भी है कि स्कूल के प्रिंसिपल उनसे मुलाकात नहीं करते.
इससे पहले बुधवार को भी अशोक विहार के एक नामी स्कूल के बाहर पेरंट्स ने जोरदार प्रदर्शन किया और फीस में कमी करने की मांग की.
नया सेशन शुरू होते ही कई निजी स्कूलों ने अपनी फीस बढ़ा दी है. अभिभावकों का कहना है कि ट्यूशन फी पहले से ही ज्यादा है. इसके अलावा डेवल्पेंट फीस और एनुअल फीस के बहाने उनकी जेब पर डाका डाला जा रहा है. नई बसें खरीदने के लिए भी स्कूल प्रशासन अभिभावकों से पैसे वसूल रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा में जल्द रेगुलेशन ऑफ कलेक्शन ऑफ फीस बिल पेश किया जा सकता है. इस बिल में एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमिटी बनाने का प्रावधान है जो निजी स्कूलों में ट्यूशन फीस की सीमा तय करेगी.
दिल्ली अभिभावक महासंघ, फेथ अकैडमी पेरेंट्स एसोसिएशन और शिक्षा पर काम करने वाले स्वंयसेवी संस्थाओं ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है.