Advertisement

परेश रावल ने सेना के जवानों को बताया रियल हीरो, फिल्मी एक्टर्स को दिया ये नाम

परेश रावल के इस ट्वीट पर तरह तरह के रिएक्शन आए हैं. कुछ लोगों ने जहां परेश रावल की इस बात का समर्थन किया है वहीं तमाम लोग ऐसे भी हैं जो परेश रावल के इस ट्वीट का मजाक बना रहे हैं.

परेश रावल परेश रावल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने ट्वीट करके कहा है कि हमें फिल्म अभिनेताओं को एंटरटेनर और सेना के जवानों को हीरो कहना शुरू कर देना चाहिए. परेश ने मंगलवार को ट्वीट कर ये बात लिखी.

परेश रावल ने लिखा, "...ताकि हमारी नई जनरेशन ये समझ सके कि असली हीरो का क्या मतलब होता है." परेश रावल के इस ट्वीट पर तरह तरह के रिएक्शन आए हैं. कुछ लोगों ने जहां परेश रावल की इस बात का समर्थन किया है वहीं तमाम लोग ऐसे भी हैं जो परेश रावल के इस ट्वीट का मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने परेश रावल के ट्वीट पर रिप्लाई किया- और डॉक्टर भी.

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये बिलकुल सही बात है. नेपोटिज्म वाले बच्चों को जीरो एंटरटेनर कहा जाना चाहिए." दूसरे यूजर ने लिखा- बिलकुल सही बात कही गई है. एक यूजर ने लिखा- और हमें बॉलीवुड स्टार्स और एक्टर्स में फर्क समझ लेने की जरूरत है. बता दें कि भारतीय सेना सीमा पर चीन के साथ पिछले कई हफ्तों से मोर्चा ले रही है.

जब सुशांत ने सलमान संग किया था डांस, बिग बॉस के सेट पर की थी खूब मस्ती

फिल्म मिली में साथ दिखे थे अमिताभ-जया, एक्टर को याद आया पहला ड्रंक सीन

परेश रावल की आने वाली फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश रावल पिछली बार फिल्म मेड इन चाइना में नजर आए थे. उनकी आने वाली फिल्मों में कुली नं. 1, हंगामा 2, तूफान, आंख मिचौली और हेरा फेरी 3 शामिल हैं. हालांकि थिएटरों में फिल्मों की रिलीज रोके जाने, और अन्य कई पाबंदियों के चलते फिलहाल ज्यादातर फिल्ममेकर्स अपना काम आगे नहीं बढ़ा रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement