Advertisement

पेरिस: 'चार्ली एब्दो' के दफ्तर पर हमला करने वाले दोनों आतंकी भाई ढेर

पेरिस की व्यंग्य मैगजीन 'चार्ली एब्दो ' पर हमला कर 12 लोगों की जान लेने वाले दोनों आतंकी भाई मार गिराए गए हैं.

पेरिस हमले की तस्वीर पेरिस हमले की तस्वीर
aajtak.in
  • पेरिस,
  • 09 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

पेरिस की व्यंग्य मैगजीन 'चार्ली एब्दो ' पर हमला कर 12 लोगों की जान लेने वाले दोनों आतंकी भाई मार गिराए गए हैं. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से फरार दोनों भाई शुक्रवार को पूर्वी पेरिस के एक ग्रॉसरी स्टोर में घुस गए और यहां पांच लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद फ्रांस पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और एक सुनियोजित ऑपरेशन में दोनों आतंकी भाइयों शरीफ कुआशी (32) और सईद कुआशी (34) को मार गिराया. ऑपरेशन के दौरान आस-पास कई धमाकों की आवाजें सुनी गईं. ऑपरेशन में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. पुलिस ने सुपर मार्केट में एक आतंकी को ढेर कर दिया है. यहां चार बंधक भी मारे गए हैं.

Advertisement

इससे पहले जब ग्रॉसरी स्टोर में अज्ञात हमलावरों के घुसने की बात आई, तभी यह माना जा रहा था कि ये चार्ली एब्दो के हमलावर हो सकते हैं. इन्होंने ही गुरुवार को दक्षिण पेरिस में एक पुलिसकर्मी की हत्या की थी. अलर्ट के मद्देनजर पुलिस ने सेंट्रल पेरिस और आस-पास की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है. इसका अंतरराष्ट्रीय असर भी पड़ा है और ब्रिटेन, स्पेन और जर्मनी में भी अलर्ट जारी किया गया है.

'चार्ली एब्दो' पर हुए हमले के बाद हुई फायरिंग में पूर्वी पेरिस में दो लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार को इससे पहले नॉर्थ-ईस्ट पेरिस में भी फायरिंग हुई. संदिग्ध हमलावर कार चुराकर भाग रहे थे. पुलिस एक कार का पीछा कर रही थी, इसी दौरान यह फायरिंग हुई. इसमें एक शख्स की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement

इससे पहले पुलिस के विशेष दलों को हेलीकॉप्टरों की मदद से अलकायदा से सहानुभूति रखने वाले भारी हथियारों से लैस दो भाइयों के पेरिस के उत्तर में होने की जानकारी मिली थी. इन दोनों पर फ्रांस की साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका चार्ली हेब्दो के न्यूज रूम पर हुए हमले में शामिल होने का संदेह था.

आपको बता दें कि इस सर्च ऑपरेशन में अधिकारियों को संदिग्धों द्वारा दूसरा हमला किए जाने की आशंका थी, जिनके बारे में अमेरिका के आतंकवाद रोधी अधिकारियों का कहना था कि दोनों का नाम अमेरिका की उड़ान वर्जित सूची में शामिल है. अधिकारियों ने उनकी तस्वीरें भी बांटी, जिनपर लिखा था- 'सशस्त्र और खतरनाक'. फ्रांस की सड़कों पर 88 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

उन्होंने पेरिस से लेकर उत्तरी पिकार्दी क्षेत्र तक अधिकतम सीमा वाले आतंकी अलर्ट जारी किए थे. इस अलर्ट में कई शहरों पर फोकस किया गया है, जो दोनों संदिग्धों-शरीफ कुआशी (32) और सईद कुआशी (34) के लिए संभावित छुपने की जगह हो सकते हैं. अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कल कहा कि बड़े कुआशी ने यमन की यात्रा की थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वह अरब प्रायद्वीप में अलकायदा जैसे चरमपंथी समूहों में शामिल होने गया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहना है कि हमलावरों ने बुधवार को हमले के दौरान यमन आधारित अलकायदा से संबंधित होने का दावा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement