Advertisement

राहुल गांधी ने पूछे 50 डिफॉल्टर के नाम, अनुराग ठाकुर बोले- CIC की वेबसाइट पर देखिए

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सवाल का जवाब देने के लिए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर खड़े हुए. हालांकि, अनुराग ठाकुर के उठने पर कांग्रेस सांसदों ने हंगामा किया. वे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जवाब चाहते थे. राहुल गांधी के सवाल का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि डिफॉल्टर के नामों की जानकारी CIC की वेबसाइट पर है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन में पूछा सवाल (फाइल फोटो) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन में पूछा सवाल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन में पूछा सवाल
  • अनुराग ठाकुर बोले- CIC की वेबसाइट पर जानकारी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में बैंकिंग फ्रॉड का मामला उठाया और सरकार को घेरा. उन्होंने सरकार से देश के 50 बड़े डिफॉल्टर की जानकारी मांगी. प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सवाल किया, 'मैंने सरकार से बड़ा ही आसान सवाल किया कि देश के 50 डिफॉल्टर कौन हैं. मुझे कोई जवाब नहीं दिया गया. पीएम मोदी कहते हैं कि जिन लोगों ने हिंदुस्तान के बैंकों से चोरी की है उनको मैं पकड़कर वापस लाऊंगा. तो मैंने सरकार से उनके नाम पूछे. मुझे जवाब नहीं मिला.'

Advertisement

राहुल गांधी के सवाल का जवाब देने के लिए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर खड़े हुए. हालांकि, अनुराग ठाकुर के उठने पर कांग्रेस सांसदों ने हंगामा किया. वे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जवाब चाहते थे. राहुल गांधी के सवाल का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसमें छुपाने की कोई बात नहीं है. इसकी जानकारी दी गई है. केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) की वेबसाइट पर सारे विलफुल डिफॉल्टर का नाम दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- SBI Cards के निवेशकों को निराशा, 13 फीसदी कम कीमत पर लिस्टिंग

क्या कहा राहुल गांधी ने

राहुल गांधी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है. हमारा बैंकिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा है. बैंक असफल हो रहे हैं और मुझे शक है कि आगे और बैंक फेल होंगे. हमारे बैंकों से पैसों को चुराया जा रहा है. मैंने बड़ा ही आसान सवाल किया था कि देश के 50 डिफॉल्टर कौन हैं. मुझे कोई जवाब नहीं दिया गया.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि जिन लोगों ने हिंदुस्तान के बैंकों से चोरी की है उनको मैं पकड़-पकड़कर वापस लाऊंगा. तो मैंने सरकार से उनके नाम पूछे तो जवाब नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- आज से बदल गए क्रेडिट-डेबिट कार्ड से जुड़े नियम, जानें क्या ​​हैं फायदे-नुकसान

इसके जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसमें छुपाने की कोई बात नहीं है. इसकी जानकारी दी गई है. सीआईसी की वेबसाइट पर सारे विलफुल डिफॉल्टर का नाम दिया जाता है. 25 लाख से जो भी होता है उसकी जानकारी दी जाती है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग अपने किए गए पापों को दूसरे के ऊपर लगाना चाहते हैं, वो हम नहीं होने देंगे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि विलफुल डिफॉल्टर की जानकारी वेबसाइट पर दी गई है. मैं यहां सभी नाम पढ़कर देने को तैयार हूं.

पेटिंग पर अनुराग ठाकुर का तंज

अनुराग ठाकुर ने येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बीच 2 करोड़ रुपये में हुए पेटिंग सौदे का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य कह रहे हैं कि मैं पेटिंग की बात करूं. मैं राजनीति नहीं करना चाहता. पेटिंग किसने बेची और किसके खाते में पैसा गया. फोटोग्राफ उनके साथ इनके वित्त मंत्री के साथ नजर, पेटिंग इनकी बिकी. वरिष्ठ सदस्य का सवाल दिखाता है कि इस विषय में उनकी समझ कितनी कम है. पेटिंग का जिक्र आते ही कांग्रेस के सांसदों ने हंगामा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement