Advertisement

...जब TMC के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चूम ली संविधान की किताब

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा में एंग्लो इंडियन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आप दो सांसदों की सीट ले सकते हैं लेकिन कभी भी एंग्लो इंडियन में से इंडियन नहीं छीन पाएंगे.

डेरेक ओ ब्रायन डेरेक ओ ब्रायन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

  • राज्यसभा में संविधान संशोधन (126वां) बिल पर चर्चा
  • लोकसभा से पहले ही पास हो चुका है यह विधेयक

राज्यसभा में संविधान संशोधन (126वां) बिल पर चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एंग्लो इंडियन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आप (सरकार) 2 सांसदों की सीट ले सकते हैं लेकिन कभी भी एंग्लो इंडियन में से इंडियन नहीं छीन पाएंगे. साथ ही उन्होंने अपने भाषण का समापन संविधान की किताब को चूमकर किया.

Advertisement

बिल में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति समुदायों के आरक्षण को दस वर्ष बढ़ाने का प्रावधान है. इसके अलावा एंग्लो इंडियन कोटे से होने वाली सांसद की 2 सीटों को भी खत्म करने का प्रावधान है. ये बिल लोकसभा से पहले ही पास हो चुका है.

डेरेक ओ ब्रायन ने क्या कहा?

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि सरकार एससी-एसटी आरक्षण 10 साल के लिए बढ़ा रही है. ये 6 बार पहले भी हो चुका है. हम इसका स्वागत करते हैं. हमारी बस यही मांग है कि सिर्फ 10 साल के लिए क्यों. आप 20 साल या 30 साल के लिए बढ़ाएं. हम आपका साथ देंगे. आप संशोधन लाइए.

उन्होंने कहा कि आप ये सब यहां कर रहे हैं, लेकिन बंगाल में बीते 1 हफ्ते से आप एससी-एसटी को अपमानित कर रहे हैं. क्योंकि हम विधानसभा में एससी कमीशन बिल लाना चाहते हैं. वहां के राज्यपाल ने हस्ताक्षर नहीं किया है.

Advertisement

टीएमसी सांसद ने कहा कि आपके बिल में जो है वो तो ठीक है, लेकिन जिसे छोड़ा जा रहा है मैं उसकी बात करूंगा. इसके बाद उन्होंने एंग्लो इंडियन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि एंग्लो इंडियन हमेशा से फॉरवर्ड समुदाय रहा है. मैं यहां पर एक एंग्लो इंडियन के तौर पर अपनी बात रख रहा हूं. ये बहुत छोटा समुदाय है. 3 से 3.5 लाख लोग हैं. हमारा समुदाय छोटा है, लेकिन बहुत असरदार है. पिछले 72 साल में सिर्फ एक एंग्लो इंडियन यहां पर चुनकर भेजा गया. ये सिर्फ ममता बनर्जी ने किया. सेना, रेलवे जैसे संस्थानों में एंग्लो इंडियन काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि आप हमसे 2 सांसदों की सीट ले सकते हैं. लेकिन कभी भी एंग्लो इंडियन में से इंडियन नहीं ले पाएंगे. ये सिर्फ एंग्लों इंडियन का मामला नहीं है. ये मुद्दा बड़ा है. इसके बाद उन्होंने संविधान की किताब को चूमा और भाषण का समापन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement