Advertisement

पतंजलि के देसी घी की होगी जांच

पतंजलि नूडल्स के बाद अब इसका देसी घी जांच के घेरे में है. हरिद्वार के ही कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि घी में फंगस मिली है. इसके बाद नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

योगगुरु रामदेव योगगुरु रामदेव
विकास वशिष्ठ
  • देहरादून ,
  • 29 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

योगगुरु रामदेव के पतंजलि ब्रांड के गाय के घी की जांच होगी. हरिद्वार में कुछ लोगों ने घी के डिब्बे में फंगस की शिकायत की थी. इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पतंजलि घी के सैंपल लिए. सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर स्थित लैब को भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट 15 दिन के भीतर आने की उम्मीद है. इससे पहले 9 दिसंबर को पतंजलि नूडल्स के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे, पर रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.

Advertisement

पतंजलि ने खारिज किए आरोप
रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण ने इन आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि 'वे जो घी बनाते हैं उसे उचित तापमान पर गर्म करने के बाद ही पैक किया जाता है. इसलिए उसमें फंगस लगने का सवाल ही नहीं पैदा होता. ये निराधार आरोप पतंजलि की छवि खराब करने के लिए लगाए गए हैं.' जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने सैंपल लेने की पुष्टि की है. वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि ये सैंपल इसलिए लिए गए हैं ताकि राज्य में बनने वाली चीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके.

नूडल्स में था कीड़ा मिलने का आरोप
पिछले दिनों हरियाणा में पतंजलि आटा नूडल्स में कीड़ा मिलने की खबर आई थी. इसे संज्ञान लेते हुए नेगी ने आटा नूडल्स के सैंपल लेकर जांच करने के आदेश दिए थे. इसके बाद इसके सैंपल भी रुद्रपुर लैब ही भेजे गए थे. फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय को रिपोर्ट का इंतजार है. इससे पहले 19 नवंबर को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी पतंजलि को फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स एक्ट का उल्लंघन करने के लिए नोटिस भेजा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement