Advertisement

MP में तीन दिनों से चल रही पटवारियों की हड़ताल खत्म

मामला बढ़ता देख मंत्री जीतू पटवारी ने ट्विटर पर माफी भी मांग ली थी लेकिन पटवारी संघ सार्वजनिक माफी पर अड़ा था लेकिन रविवार को राजस्व मंत्री साथ बैठक के बाद पटवारी नरम पड़े और हड़ताल समाप्त कर दी.

पटवारियों की हड़ताल  खत्म पटवारियों की हड़ताल खत्म
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 06 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

  • मंत्री के सार्वजनिक माफी पर अड़ा था पटवारी संघ
  • राजस्व मंत्री साथ बैठक के बाद हड़ताल हुई खत्म

बीते तीन दिनों से चली आ रही पटवारियों की हड़ताल रविवार को खत्म हो गयी. सूबे के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ हुई बैठक के बाद पटवारी संघ ने इसकी घोषणा की. दरअसल, मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने पटवारियों को रिश्वत लेने वाला बताया था जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था.

Advertisement

माफी न मांगने पर हुई हड़ताल शुरू

पटवारियों ने मंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग की थी. मंत्री के सार्वजनिक माफी ना मांगे जाने तक हड़ताल शुरू कर दी थी. इस हड़ताल से सबसे ज्यादा असर मध्य प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद मिलने वाले मुआवजे पर पड़ रहा था, क्योंकि पटवारियों ने पूरी तरह काम बंद कर दिया था.

लांकि मामला बढ़ता देख मंत्री जीतू पटवारी ने ट्विटर पर माफी भी मांग ली थी लेकिन पटवारी संघ सार्वजनिक माफी पर अड़ा था, लेकिन रविवार को राजस्व मंत्री साथ बैठक के बाद पटवारी नरम पड़े और हड़ताल समाप्त कर दी.

माफी पर बोले संरक्षक प्रकाश माली

'आजतक' से बात करते हुए मध्यप्रदेश पटवारी संघ के संरक्षक प्रकाश माली ने बताया, 'हमें भ्रष्ट कहा गया था लेकिन आज आधिकारिक रूप से मंत्री जी ने पटवारी समाज से माफी मांगी गई है. उन्होंने पहले ट्वीट भी किया था लेकिन आज आधिकारिक माफी मांगने और किसानों की पीड़ा को देखते हुए हमने हड़ताल वापस ले ली है.'

Advertisement

वहीं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, 'पटवारी संघ से आज मेरी बात हुई और सारे पटवारियों ने किसानों के हित में प्रदेश में जो प्राकृतिक आपदा आयी है उसको देखते हुए मैंने उनसे बात की तो उन्होंने मेरी बात को माना और आज से ही मध्यप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल खत्म हो गयी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement