Advertisement

मां के लिए 17 साल के पवन ने खोदा 55 फुट गहरा कुआं

कर्नाटक का रहने वाला पवन अपनी मां को रोजाना गांव से मीलों दूर पीने का पानी लाने के लिए जाते देखता था. इस बात ने उसे इस कदर परेशान कर दिया कि मां के काम को आसान करने के उसने 55 फुट गहरा कुआं ही खोद डाला.

Pawan kumar Dug A Well Pawan kumar Dug A Well

रोजाना के काम को पूरा करने के बाद गांव से दूर जाकर पीने का पानी लाना वर्तमान में देश के एक नहीं कई गांवों की महिलाओं की कहानी है. कर्नाटक के सेटीसारा गांव में एक महिला अपने रोजाना के काम पूरा करने के बाद पीने के पानी को लाने के लिए गांव के दूसरे छोर पर बने कुएं से पानी लाने जाती थी.

इस नजारे को उसका बेटा पवन कुमार रोजाना देखता था, जब उसकी मां पूरे दिन मजदूरी करने के बाद पानी लाने के लिए गांव के दूसरे छोर में जाते-आते कई चक्‍कर लगाती थी.

Advertisement

रोजाना होने वाले इस क्रम ने उसे एक दिन इस कदर झकझोर कर रख दिया कि उसने घर के पास कुआं बनाने की ठान ली. मां का काम आसान करने के लिए उसने ऐसा किया भी और घर के पीछे 55 फुट गहरा कुआं खोद लिया.

इस काम को करना आसान नहीं था लेकिन परिवार के आर्थिक हालात ऐसे नहीं थे कि वह मजदूरों को लगाकर कुएं की खुदाई शुरू कराता. ऐसे में उसने गांव के लोकल हाइड्रोलॉजी एक्‍पर्ट से मिलकर सही जगह पर कुएं को बनाने की जानकारी ली और काम शुरू किया.

इस काम को करने में उसे 45 दिन का समय लगा, जिसमें 10 दिनों के लिए काम को रोका भी गया क्‍योंकि वह 12वीं का स्‍टूडेंट है और उसकी परीक्षाएं नजदीक थीं.

पवन की इस कड़ी मेहनत के बारे में पूछे जाने पर वह कहता है कि इस काम को करना बहुत कठिन था. जब मैंने 53 फुट की खुदाई की और पानी देखा तो मेरी सारी मेहनत और थकान उतर गई, बस 2 फुट की खुदाई और बाकी थी जिसे पूरा करने के साथ मैंने अपनी मां का काम थोड़ा ही सही आसान कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement