Advertisement

पेटीएम प्री जीएसटी सेल में iPhone, Google Pixel सहित दूसरे स्मार्टफोन्स पर भारी छूट

डुअल रियर कैमरों से लैस ऐपल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 7 Plus के 32GB वैरिएंट की असल कीमत 72 हजार रुपये है. 18 फीसदी की डिस्काउंट पर 59,190 रुपये में मिल रहा है, लेकिन इसपर भी 6,250 रुपये का कैशबैक मिलेगा. यानी यह 52,940 रुपये में मिलेगा.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

जीएसटी लागू होने से पहले पेटीएम पर तीन दिन की प्री-जीएसटी सेल चल रही है. इस दौरान स्मार्टफोन्स पर भी भारी छूट मिल रही है. इनमें आईफोन से लेकर दूसरे बजट स्मार्टफोन्स शामिल हैं. पेटीएम मॉल पर इस सेल के तहत पर 20 हजार रुपये तक का कैशबैक भी मिल रहा है. स्मार्टफोन्स पर 10 हजार रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है.

iPhone 7 का 32GB वैरिएंट की असल कीमत 60 हजार रुपये है. प्री जीएसटी सेल में यह 25 फीसदी छूट के साथ 45,345 रुपये मिल रहा है. इतना ही नहीं खरीदने पर 5,750 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है. यानी 60 हजार का iPhone 7 यहां सिर्फ 39,595 रुपये में मिल रहा है.


iPhone 6S के 32GB वैरिएंट की कीमत 36,780 रुपये में मिल रहा है जिसकी असल कीमत 50 हजार रुपये है. इस स्मार्टफोन पर 4,150 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है. यानी iPhone 6S आपको यहां 32,630 रुपये में ही मिल जाएगा.

डुअल रियर कैमरों से लैस ऐपल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 7 Plus के 32GB वैरिएंट की असल कीमत 72 हजार रुपये है. 18 फीसदी की डिस्काउंट पर 59,190 रुपये में मिल रहा है, लेकिन इसपर भी 6,250 रुपये का कैशबैक मिलेगा. यानी यह 52,940 रुपये में मिलेगा.

Google के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 32 GB की असल कीमत 57,000 रुपये है. लेकिन पेटीएम पर यह सिर्फ 43 हजार में मिल रहा है और इस पर 15 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा.

Redmi Note 3 के 16GB वैरिएंट की असल कीमत 10,999 रुपये है. यहां कैशबैक और डिस्काउंट मिलाकर आप इसे 9,500 रुपये में ही खरीद सकते हैं.

Vivo V5S  भी यहां डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. इसका मैट ब्लैक वर्जन जिसकी कीमत 21,999 रुपये है यहां 18,140 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा इसपर 15 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा.

इन स्मार्टफोन्स के अलावा माइक्रोमैक्स, लेनोवो, वीवो और ओपो के कई स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है. इसके अलावा कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है. एक बाद ध्यान रखें, कि कैशबैक पेटीएम वॉलेट में मिलेंगे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement