Advertisement

GST इफेक्ट: Paytm में भारी सेल, 55 रुपये में भी प्रोडक्ट्स मौजूद

Paytm की हाल ही में लॉन्च की गई यूनिट Paytm मॉल में प्री-GST सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल में बड़े-बड़े डिस्काउंट के साथ कैशबैक का ऑफर भी दिया जा रहा है. यहां जानें बेहतरीन ऑफर्स...

Paytm सेल Paytm सेल
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

Paytm की हाल ही में लॉन्च की गई यूनिट Paytm मॉल में तीन दिन के लिए प्री-GST सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल में बड़े-बड़े डिस्काउंट के साथ कैशबैक का ऑफर भी दिया जा रहा है. ग्राहक इसमें स्मार्टफोन्स के अलावा घरेलु प्रोडक्ट्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में भी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. हम आपको यहां सेलेक्टेड प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं. यहां कुछ प्रोडक्ट्स 55 रुपये में भी सेल के लिए मौजूद हैं.

Advertisement

ऑफर में Voltas 1.5 Ton 5 Star Split AC 185 Ey (S) को 30 प्रतिशत की छूट के बाद 45,990 रुपये की जगह 32150 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसी तरह Bajaj ICX 3 1400 W Induction Cooktop (Black) को 51 फीसदी की छूट के बाद 3695 रुपये की जगह 1825 में खरीदा जा सकता है.

आप अगर DSLR कैमरा लेने की सोच रहें तो भी कुछ बेहतरीन ऑफर्स का फायदा आप यहां उठा सकते हैं. जैसे Canon EOS 1200D को 16 फीसदी की छूट के साथ 31,985 रुपये की जगह 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह Nikon D3300 को 32950 रुपये की जगह 26810 रुपये में खरीदा जा सकता है.

हमने कुछ ऑफर्स पर और डिस्काउंट चेक किया तो हमें आजकल लोगों की पसंद बना हुआ JBL Go Bluetooth Speaker नजर आया. आप भी इसे लेना चाहत हैं तो इसे 40 प्रतिशत की छूट के बाद 3490 रुपये की जगह 2084 रुपये में ले सकते हैं. इसके अलावा आप फैशन सेक्शन में भी खरीदारी का शौक रखते हैं तो आपको यहां भी फूटवियर से लेकर वॉच और क्लादिंग में बड़े कैशबैक ऑफर का फायदा मिल जाएगा. इसी तरफ तमाम ऑफर्स पेटीएम वेबासाइट पर चेक जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement