Advertisement

PayTm का पेमेंट बैंक 23 मई से होगा शुरू, RBI ने दी हरी झंडी

पेटीएम के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर आई हैं. कई महीनों की देरी के बाद आखिर अब पेटीएम का भुगतान बैंक 23 मई से शुरू हो जाएगा. उसे इसके लिए रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल गई है.

पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

पेटीएम के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर आई हैं. कई महीनों की देरी के बाद आखिर अब पेटीएम का भुगतान बैंक 23 मई से शुरू हो जाएगा. उसे इसके लिए रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल गई है.

पेटीएम ने सार्वजनिक तौर पर जारी नोटिस में कहा है, पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड 'पीपीबीएल' को रिजर्व बैंक से अंतिम लाइसेंस प्राप्त हो गया है और यह 23 मई 2017 से काम करना शुरू कर देगा. पेटीएम अपना वॉलेट का पूरा कारोबार पीपीबीएल में ट्रांसफर कर देगी.

Advertisement

इसमें 21.80 करोड़ मोबाइल वॉलेट इस्तेमाल करने वाले लोग जुड़े हैं. भुगतान बैंक का यह लाइसेंस भारतीय निवासी विजय शेखर शर्मा को मिला है. विजय शेखर शर्मा पीटीएम की मालिक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक हैं.

इसमें कहा गया है कि 23 मई के बाद पेटीएम वॉलेट का कारोबार पीपीबीएल में चला जाएगा. अगर कोई ग्राहक ऐसा नहीं चाहता है तो उन्हें पेटीएम को सूचित करना होगा. सूचना मिलने पर पेटीएम उसके वॉलेट में बची राशि को संबंधित ग्राहक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगी. इस तरह की सूचना 23 मई से पहले देनी होगी.

पिछले छह माह के दौरान वॉलेट में अगर कोई गतिविधि नहीं हुई, ऐसी स्थिति में पीपीबल में ट्रांसफर केवल उपभोक्ता की विशेष अनुमति के बाद ही होगा. पेटीएम का पेमेंट बैंक व्यक्तियों और छोटे व्यावसायियों से प्रति खाता एक लाख रुपये तक की जमा स्वीकार कर सकता है. इससे पहले पेटीएम का पेमेंट बैंक पिछले साल दिवाली के आसपास शुरू होने की चर्चा थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement