Advertisement

नासा की इस महिला ने बनाया सबसे अध‍िक उम्र की अंतरिक्ष यात्री होने का रिकॉर्ड

ऐसा कौन सा काम है जो महिलाएं नहीं कर सकती हैं और इस बात को साबित कर दिया है नासा की एस्ट्रोनॉट पेगी विटसन ने. उन्होंने सबसे उम्रदराज एस्ट्रोनॉट होने का खिताब अपने नाम कर लिया है...

पेगी विटसन पेगी विटसन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

स्पेस रिसर्च को अपनी पूरी जिंदगी देने वाली नासा की एस्ट्रोनॉट पेगी विटसन दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला एस्ट्रोनॉट बनने वाली हैं.

रसिशयन स्पेस एजेंसी और यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने पूर्व एस्ट्रोनॉट को अपने क्रू मेंबर का हिस्सा बनाया है. ये विटसन का तीसरा सबसे लंबी अवधि का इंटरनेशनल स्पेस मिशन होगा.

नासा ने कहा कि अपने इस सफर के दौरान ऑरिबट कॉम्प्लेक्स में विटसन पहली ऐसी महिला होंगी जिन्हें दूसरी बार स्पेस स्टेशन को कंमाड करने का मौका मिलेगा. विटसन पे बारबरा मोरगन का रिकॉर्ड तोड़ा है. बारबरा ने 55 साल की उम्र में 2007 में स्पेस की उड़ान भरी थी. वह नासा टीचर इन प्रोग्राम का हिस्सा थीं.

Advertisement

पेगी विटसन के नाम एक और खिताब है, नासा के अनुसार वह 6 स्पेसवॉक कर चुकी हैं जिनकी अवधि 39 घंटे और 46 मिनट थी. वह 2007 में कंमाडर बनी थीं और यह पहली बार था जब कोई महिला अधिकारी इस पोस्ट को संभाल रही थी. विटसन के पास बॉयोकेमिस्ट्री की एडवांस डिग्री है और उन्होंने 2016 में उनका एस्ट्रोनॉट के रूप में सेलेक्शन हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement