Advertisement

ऑनलाइन स्टोर का प्याज नहीं रुलाएगा आपको

देश भर में प्याज की बढ़ी कीमतें जहां लोगों की आंखों से आंसू निकाल रही हैं, वहीं ऑनलाइन किराना स्टोर बाजार से कम कीमत पर प्याज बेच रहे हैं. सवाल यह उठता है कि ये डिजिटल प्लेटफॉर्म आखिर बाजार से क्यों नहीं प्रभावित हुए हैं.

आसमान छूते प्याज के दाम आसमान छूते प्याज के दाम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:00 AM IST

देश भर में प्याज की बढ़ी कीमतें जहां लोगों की आंखों से आंसू निकाल रही हैं, वहीं ऑनलाइन किराना स्टोर बाजार से कम कीमत पर प्याज बेच रहे हैं. सवाल यह उठता है कि ये डिजिटल प्लेटफॉर्म आखिर बाजार से क्यों नहीं प्रभावित हुए हैं.

सिर्फ एक किलो प्याज पड़ेगा महंगा
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी किराना खिलाड़ी लोकल बनिया डॉट कॉम बिचौलियों से परहेज करती है, जिस कारण वे चीजें कम कीमत पर बेच पाने में सक्षम हैं. वेबसाइट पर एक किलोग्राम प्याज 49.92 रुपये में खरीदा जा सकता है, लेकिन इसके लिए डिलीवरी चार्ज के रूप में 49 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा, क्योंकि इस वेबसाइट से 500 रुपये से कम के सामान की खरीद पर डिलीवरी चार्ज देना पड़ता है. इस तरह केवल एक किलोग्राम प्याज खरीदने वाले को यह महंगा पड़ सकता है. वेबसाइट से साप्ताहिक आधार पर सब्जी खरीदने वालों के लिए यह मुनाफे का सौदा है.

Advertisement

हर रोज होती है ताजा सब्जियों की खरीदारी
लोकल बनिया डॉट कॉम के सह संस्थापक ऋषि चौधरी ने कहा, ' हम बुकिंग पहले ही कर लेते हैं, जिसके कारण हमें रोज के ऑर्डर का अनुमान रहता है और प्याज जैसी खराब होने वाली चीजों पर बेकार का खर्च नहीं हो पाता.' चौधरी ने बताया कि वे प्याज या और सब्जियां सीधे थोक कृषि बाजार से खरीदते हैं. इस दौरान बिचौलियों और भंडारण के लिए गोदाम से बच जाते हैं, क्योंकि हर रोज ताजा सब्जियों की खरीदारी होती है. इस वजह से ग्राहकों को कम कीमत में ताजी सब्जियां उपलब्ध हो पाती हैं.

सितंबर के अंत तक महंगे रहेंगे प्याज
अखिल भारतीय स्तर पर सामान्य आकार के प्रति क्विंटल प्याज की कीमत पांच हजार रुपए है, जबकि बड़े आकार के प्याज की कीमत 6,800 रुपए है. नासिक के नेशनल हॉर्टिकल्चर रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन (एनएचआरडीएफ) के मुताबिक, सितंबर के अंत तक बाजार में प्याज की कीमतों के ऊपर रहने की उम्मीद है और अक्टूबर के अंत में कीमतों में गिरावट शुरू हो सकती है.

Advertisement

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement