Advertisement

कोरोना वायरस से यूके में खलबली, बाजार में खाने के सामान की मारामारी

8 मार्च तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, यूके में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 273 है. यूरोप में इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां कई लाख लोगों को एहतियात के तौर पर अलग-थलग किया गया है.

कोरोना वायरस के खौफ में फेस मास्क के लिए मारामारी (फाइल फोटो-PTI) कोरोना वायरस के खौफ में फेस मास्क के लिए मारामारी (फाइल फोटो-PTI)
लवीना टंडन
  • लंदन,
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

  • मास्क और सैनिटाइजर खत्म होने की अफवाह
  • कई स्टोर्स में सीमित मात्रा में बिक रहे हैं सामान

यूनाइटेड किंगडम के बाजार में हैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क गायब होने के बाद पास्ता, टॉयलेट रोल्स, वाइप्स, दूध और ब्रेड के लिए लोगों में अफरा-तफरी देखी जा रही है. यूके में जब से कोरोना वायरस तेजी से फैलने की खबर आई है तब से कई चीजों के लिए हड़कंप का माहौल है. यह मामला तब है जब सरकार के चीफ साइंटिस्ट सर पैट्रिक वेलांसे ने साफ कर दिया है कि सामान खरीदने के लिए लोगों को भगदड़ मचाने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

बता दें, यूके के कुछ स्टोर्स में सामान की बिक्री की मात्रा तय कर दी गई. बूट्स नाम के एक ब्यूटी स्टोर ने प्रति व्यक्ति दो हैंड सैनिटाइजर की बोतल बेचने का फैसला किया है. टेस्को स्टोर के साथ भी यही बात है जहां पास्ता की सीमित बिक्री निर्धारित कर दी गई है. यहां एक व्यक्ति को पास्ता के 5 पॉकेट बेचे जा रहे हैं. इस स्टोर में पास्ता के स्टॉक की काफी कमी बताई जा रही है.

स्टोर्स में ऐसी सीमा तय किए जाने के बाद लोगों में और भी बेचैनी बढ़ गई है क्योंकि वे ज्यादा से ज्यादा सामान अपने घरों में खरीद कर रख लेना चाहते हैं. यूके के कई सुपरमार्केट में सामान से भरी ट्रॉलियां लोगों को ले जाते देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस का खौफ, असम में काजीरंगा उत्सव टला

Advertisement

8 मार्च तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, यूके में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 273 है. यूरोप में इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां कुल आबादी के लगभग एक चौथाई हिस्से में 16 मिलियन लोगों को एहतियात के तौर पर अलग-थलग किया गया है. एक्सचेकर के चांसलर ऋषि सुनक ने लोगों को आश्वासन दिया है कि यूके किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और वह कोरोना वायरस से निपटने के लिए जो भी जरूरी कदम होगा, उसे उठाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना से निपटने को तैयार US, ट्रम्प बोले- बदनामी के लिए फैलाई जा रही फेक न्यूज

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement