Advertisement

प्रदूषण और अपराध के कारण लोग दिल्ली छोड़ने को मजबूर: HC

कोर्ट ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में रहने वाले लोगों की संख्या कम होती जा रही है क्योंकि लोग दिल्ली छोड़कर जा रहे हैं. प्रदूषण व अपराध के कारण लोग दिल्ली छोड़ रहे हैं और अधिकारी इन दोनों पर नियंत्रण नहीं लगा रहे हैं.

दिल्ली उच्च न्यायालय दिल्ली उच्च न्यायालय
प्रियंका झा/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:00 AM IST

महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण व अपराध के कारण लोग दिल्ली छोडऩे को मजबूर हो रहे हैं क्योंकि दोनों ही सरकार और विभागों से अनियंत्रित हो रहे हैं. कोर्ट ने ये टिप्पणी उस समय की, जब केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया कि जनगणना के आकड़ों के अनुसार जनसंख्या की दशकीय वृद्धि कम हो रही है.

Advertisement

अधिकारी नहीं कर पा रहे नियंत्रित
कोर्ट ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में रहने वाले लोगों की संख्या कम होती जा रही है क्योंकि लोग दिल्ली छोड़कर जा रहे हैं. प्रदूषण व अपराध के कारण लोग दिल्ली छोड़ रहे हैं और अधिकारी इन दोनों पर नियंत्रण नहीं लगा रहे हैं. कोर्ट 16 दिसम्बर 2012 को वसंत विहार इलाके में निर्भया से हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद लगायी गई जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है.

फॉरेंसिक लैब को लेकर कोई निर्देश नहीं
कोर्ट को यह भी बताया गया है कि दिल्ली पुलिस फारेंसिक लैब अपने नियंत्रण में लाना चाह रही है, लेकिन दिल्ली सरकार ने कहा कि पुलिस को ऐसा करने से रोका जाए.कोर्ट ने इस मामले में कोई निर्देश नहीं दिया है. साथ ही पुलिस से कहा है कि वह कोर्ट को पहले बताए कि वो इस तरह का कुछ काम करने जा रहे हैं या नहीं.

Advertisement

पुलिस की संख्या बढ़ाने पर हो रहा विचार
कोर्ट की नियुक्त की गई वकील मीरा भाटिया ने सुनवाई के दौरान बताया कि इस साल आठ अगस्त तक दिल्ली में महिलाओं से दुष्कर्म के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिस पर खंडपीठ ने कहा कि इस शहर में क्या हो रहा है. दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने बताया कि उच्च पुलिस अधिकारियों की एक कमेटी गठित कर दी गई है, जो पुलिस की संख्या बढ़ाने पर विचार करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement