Advertisement

मेरे मुस्लिम पति को टारगेट किया गया: श्रुति सेठ

हाल ही में मन की बात में पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा था कि वे अपनी बेटियों के साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करें. पीएम मोदी के इस कदम की कई लोगों ने सराहना की तो कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की.

श्रुति सेठ (फाइल फोटो) श्रुति सेठ (फाइल फोटो)
रोहित उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

हाल ही में मन की बात में पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा था कि वे अपनी बेटियों के साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करें. पीएम मोदी के इस कदम की कई लोगों ने सराहना की तो कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की. आलोचना करने वालों में से एक्ट्रेस श्रुति सेठ भी थीं.

श्रुति ने लिखा देश के नाम लेटर
श्रुति सेठ द्वारा ट्विटर पर पीएम मोदी के इस कदम की आलोचना किए जाने पर उन्हें जवाब में लोगों ने वेश्या और बिच सरीखी बहुत सी भद्दी गालियां लिखीं. आखिरकार सेठ को अपना ट्वीट हटाना पड़ा. ट्वीट हटाने के बाद गुरुवार को सेठ ने देश के नाम एक लेटर लिखा.

Advertisement

भूल गये कि मैं भी किसी की बेटी हूं
देश के नाम लेटर में श्रुति ने लिखा, 'ट्वीट्स मुझे, मेरी 11 महीने की बेटी और मेरे मुस्लिम पति को टारगेट कर लिखे गये थे. लोगों मेरे प्रोफेशन को लेकर भी सवाल उठाए मुझे खराब एक्टर कहा. लोग एक तरफ अपनी बेटियों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ लोग मुझे गालियां लिख रहे थे. वो ये भूल गये थे कि मैं भी किसी की बेटी हूं किसी की मां हूं और किसी की बीवी हूं.'

मैं सही साबित हुई: श्रुति
अंत में पीएम मोदी को सम्बोधित करते हुए श्रुति ने लिखा, 'मैं अभी भी अपने बयान पर कायम हूं कि यह कदम महज एक ढकोसला है, और मुझे आखिरकार लोगों ने सही साबित कर दिया है.'

Advertisement

शुरू से ही कन्ट्रोवर्सी में है सेल्फी विद डॉटर
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के #Selfiewithdaughter अभियान पर की गई अपनी रिपोर्ट में न्यूयॉर्क टाइम्स ने बड़ी गलती कर दी थी. इस रिपोर्ट में न्यूयॉर्क टाइम्स ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और टीवी एंकर पत्रकार अमृता राय की सेल्फी वाली तस्वीर लगा उनके रिश्ते का मजाक बना दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement